मां वैष्णो देवी यात्रा में भारी गिरावट, श्रद्धालुओं की संख्या हुई बहुत कम; घोड़ा-पिट्ठू और पालकी वाले हुए निराश
मौसम अनुकूल रहने से वैष्णो देवी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। शनिवार को हेलीकॉप्टर सेवा कुछ समय के लिए उपलब्ध रही पर बाद में बादल छाने से बाधित हो गई। श्रद्धालुओं को बैटरी कार व रोपवे जैसी सुविधाएँ मिल रही हैं। अर्धक्वारी में श्रद्धालु गर्भ जून गुफा के दर्शन कर रहे हैं। यात्रा में कमी आने से व्यापारी निराश हैं पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। मौसम सामान्य रहने के कारण श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा बिना किसी परेशानी के जारी है। शनिवार को दोपहर तक मौसम साफ रहने से श्रद्धालुओं को सुबह लगभग तीन से चार घंटे हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ मिला।
हालांकि, त्रिकूट पर्वत पर बादलों के जमघट के कारण बाद में हेलीकॉप्टर सेवा को स्थगित करना पड़ा। दोपहर के बाद आसमान में घने बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं।
मौसम के इस मिजाज के चलते श्रद्धालुओं को एक बार फिर बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बैटरी कार और रोपवे सेवा उपलब्ध है, जिसका वे लाभ उठा रहे हैं।
अर्धक्वारी मंदिर परिसर में श्रद्धालु पवित्र गर्भ जून गुफा के दर्शन कर पुण्य कमा रहे हैं और मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन के बाद भैरव घाटी की ओर रवाना हो रहे हैं, जहां वे बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं।
वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में कमी आ रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। हालांकि, यात्रा में आई गिरवाट से व्यापारी वर्ग और घोड़े, पिट्ठू और पालकी वाले निराश नजर आ रहे हैं।
सभी मार्ग सुचारु हैं और आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग तथा सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं, ताकि यात्रा पर निगरानी रखी जा सके।
बीते 8 अगस्त को 10,839 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी, जबकि शनिवार को भी श्रद्धालुओं पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।