..जब मोबाइल फोन घंटी बजी तो चहक उठे ग्रामीण
जिला किश्तवाड़ के मारवा इलाके के नवापाची गांव में जब वीरवार को मोबाइल फोन की घंटी बजी तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को बधाई दी। उसके बाद सभी ने अपने अपने रिश्तेदारों से मोबाइल फोन पर बात की। ग्रामीणों का कहना था कि आज के जमाने में भी उन्हें मोबाइल फोन की सुविधा नसीब नहीं थी लेकिन देर से सही लेकिन उनका सपना पूरा हो गया।

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : जिला किश्तवाड़ के मारवा इलाके के नवापाची गांव में जब वीरवार को मोबाइल फोन की घंटी बजी तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को बधाई दी। उसके बाद सभी ने अपने अपने रिश्तेदारों से मोबाइल फोन पर बात की। ग्रामीणों का कहना था कि आज के जमाने में भी उन्हें मोबाइल फोन की सुविधा नसीब नहीं थी, लेकिन देर से सही लेकिन उनका सपना पूरा हो गया। अब उन्हें अपने दूरदराज के रिश्तेदारों से बात करने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं एसडीएम मारवा ने इस टावर का उद्घाटन किया और लोगों को फोन करने की इजाजत मिली।
बता दें कि सदियों के मौसम में मारवा इलाका देश-दुनिया से कट जाता है। छह माह तक इस इलाके में शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहद मुश्किल हो जाती हैं। बर्फ पड़ने पर सड़कें भी बंद हो जाती हैं। सभी लोग गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। इतना ही नहीं, इस गांव में एक दूसरे से बातचीत करने का भी कोई जरिया नहीं था। हालांकि, किसी किसी गाव में भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से सेटेलाइट फोन लगाए गए थे, लेकिन वह भी कम ही काम करते थे। 20000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र नवापाची के ग्रामीण वर्षो से इलाके में मोबाइल फोन टावर लगाने की मांग कर रहे थे, जो आज एक निजी कंपनी ने मोबाइल सेवाओं की शुरुआत कर पूरी कर दी। मोबाइल फोन सेवा शुरू होने से नवापाची गांव में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है।
ग्रामीणों का साकार हुआ सपना
मारवा इलाके के गांव नवापाची के ग्रामीणों का कहना था कि आज के जमाने में मोबाइल फोन के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। मोबाइल फोन की सुविधा न होने के कारण वो अपने दूरदराज के रिश्तेदारों से बात नहीं कर पाते थे। यहां के लोगों के लिए कुछ दिनों पहले तक मोबाइल कनेक्टिविटी एक सपना था, लेकिन किश्तवाड़ प्रशासन के प्रयास से आखिरकार उनका सपना साकार हो गया है। मारवाह के नवापाची में मोबाइल फोन टावर चालू हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।