Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधमपुर में नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:06 PM (IST)

    उधमपुर के चिनैनी में 21 वर्षीय नवविवाहिता नीतू देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि पहले बीमारी की सूचना दी गई फिर फांसी की बात कही गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित महिला की ससुराल में हुई मौत।

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। चिनैनी तहसील के लोअर मादा में मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय नवविवाहित महिला की मौत हो गई। महिला की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके वालों ने महिला के पति व ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायके वालों का कहना है कि हमें पहले बताया कि आपकी बेटी बीमार हो गई है। फिर बाद में बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को भी फंदे से नीचे उतार दिया गया था।

    वहीं, पुलिस ने संदिग्ध मामला दर्ज करने व पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला की पहचान 21 वर्षीय नीतू देवी पत्नी शक्ति के रूप में हुई है।

    मृतक महिला के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4.20 पर मुझे फोन आया कि आपकी बेटी बीमार हो गई है। आप जल्दी यहां पर पहुंचो। मैंने उनसे कहा कि अगर बेटी बीमार हो गई है तो आप उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाओ।

    हम वहीं पहुंचते हैं। लेकिन सामने से जवाब आया कि आप पहले यहां पर पहुंचो, उसके बाद देखते है कि क्या करना है। जब ऐसा बोला गया तो मैं समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। कुछ समय के बाद बेटी के ससुराल से ही राजू नाम के परिजन ने फोन करके कहा कि आपकी बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है।

    मैंने उनसे कहा कि अभी कुछ देर पहले बोल रहे थे कि बेटी बीमार हो गई और फिर बीमार बेटी फंदा लगा कर जान कैसे दे सकती है। हमने उनसे कहा कि अगर बेटी ने फंदा लगा कर जान दे दी है तो कोई भी उसके शव को पुलिस के पहुंचने से पहले नीचे नहीं उतारे।

    हमने सरपंच के माध्यम से इसके बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया। जब पुलिस की टीम और हम मौके पर पहुंचे तो शव नीचे उतार दिया था। इससे साफ हो जाता है कि ससुराल वालों ने सोची समझी साजिश के तहत मेरी बेटी की हत्या कर दी है। बार बार हमसे झूठ ही बोला जा रहा है।

    दोपहर को किया था बहन ने मां को फोन

    मृतक महिला के भाई ज्ञान चंद ने बताया कि दोपहर के समय मेरी बहन ने मां को फोन किया और बताया कि पति शराब पीकर मेरे साथ बदसलूकी कर रहा है। बार-बार मुझसे चिनैनी बाजार जाने की जिद कर रहा है। मैंने उससे कहा कि मेरी सेहत खराब है। मैं बाजार जाने की हालत में नहीं हूं।

    लेकिन इसके बावजूद वह मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है। आप उसे समझाओ। इसके बाद मां ने जमाई को फोन करके समझाया कि वह बेटी के साथ जिद न करें। वह मान गया। लेकिन फिर कुछ समय के बाद हमें फोन आता है कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। मेरी बहन पढ़ी लिखी लड़की थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। हमें पूरा संदेह है कि पति ने ससुराल वालों की मदद से उसकी हत्या कर दी है।

    अब इसे आत्महत्या का रूप देकर हमें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। हमारी पुलिस से अपील है कि इसकी पूरी जांच की जाए और अगर हमारी बेटी की हत्या की गई है तो हत्यारों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए पति को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।