उधमपुर में सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, मिलिट्री अस्पताल में था तैनात
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिलिट्री अस्पताल में तैनात सेना के जवान मांटू कुमार ने शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सेना और पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया है

जागरण संवाददाता, उधमपुर। मिलिट्री अस्पताल उधमपुर में तैनात सेना के जवान ने शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान मांटू कुमार निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
दीवाली के अगले दिन शुक्रवार को उधमपुर के मिलिट्री अस्पताल में तैनात सेना के जवान मांटू कुमार के आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। सेना और पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सुबह करीब छह बजे लोगों ने क्वार्टर में गोली चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद कई सेना के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्वार्टर में मांटू कुमार के शव को लहुलहान अवस्था में देखने के बाद उन्होंने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।
आत्महत्या की वजह पता लगाने में लगी पुलिस
जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया गया।
मृत 37 एएमएसडी युनिट का जवान था और उसको मिलिट्री अस्पताल में अटैच किया गया था। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर जवान ने किन हालात में आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बीजेपी विधायक देवेंद्र राणा का निधन, नागरोटा सीट से प्रचंड वोटों से हासिल की थी जीत
नोट- आत्महत्या एक बहुत गलत कदम होता है। जीवन में ऐसे कदम कभी नहीं उठाना चाहिए। अच्छी और बुरी परिस्थितियां आती-जाती रहती हैं। इस दुनिया में हर चीज का समाधान होता है, बस शांति से सोचने की जरूरत होती है। अगर आपके मन में भी कभी इस तरह के गलत ख्याल आएं तो आप iCALL की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर 9152987821 पर फोन कर बातचीत कर सकते हैं।
क्या है iCALL?
iCALL स्मॉल स्कूल ऑफ ह्यूमन इकोलॉजी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा संचालित एक टेलीफोन और ईमेल आधारित परामर्श सेवा है, जो उम्र, भाषा, लिंग, यौन संबंधी भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संकट वाले व्यक्तियों को मुफ्त टेलीफोन और ईमेल-आधारित परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आप कभी भी बात कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।