Jammu Terror Attack: आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अब वैष्णो देवी भवन के पास दिखे संदिग्ध, चला सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों (Jammu-Kashmir Terror Attack) के बाद अब सुरक्षाबल पूरी तरह एक्शन में हैं। शुक्रवार को मां वैष्णो देवी भवन क्षेत्र के साथ लगते प्राणकोट गांव में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र को सुरक्षित है और यात्रा करने में कोई बाधा नहीं है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। शुक्रवार रात मां वैष्णो देवी भवन क्षेत्र के आसपास के गांवों में संदिग्ध दिखने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही इन गांवों को पूरी तरह खंगाला गया है। शनिवार शाम को पुलिस ने इन सूचनाओं को खारिज करते हुए क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित करार दिया है।
बता दें कि जम्मू क्षेत्र में एक के बाद एक चार आतंकी हमलों के बाद पुलिस के पास संदिग्ध देखे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं और उसके बाद उन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाए गए हैं। इसके अलावा सांबा, जम्मू और राजौरी क्षेत्र में भी ऐसे अभियान चलाए गए पर फिलहाल सुरक्षाबलों के हाथ कुछ नहीं लगा है।
वायरलेस मैसेज में सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने को कहा गया था
शुक्रवार शाम को मां वैष्णो देवी भवन के साथ लगते प्राणकोट गांव में संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी। एक वायरलेस मैसेज भी इस संबंध में वायरल हुआ, जिसमें सुरक्षाबल को अलर्ट रहने को कहा गया था।
उसके बाद कटड़ा में ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआइजी रईस अहमद भट, एसएसपी मोहिता शर्मा ने पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों संग बैठक की और यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को सुरक्षित करार दिया
उसके बाद सुरक्षाबल ने सियाड़ दबड़ी, प्राणकोट, रविंडी, देवीगढ़, रसायन गुफा जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह से खंगाला और दिनभर यह अभियान चलता रहा। यात्रा मार्ग व कटड़ा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
इन क्षेत्रों में वीडीजी (ग्राम सुरक्षा समूह) सदस्यों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसी किसी भी सूचना में कोई तथ्य नहीं है और पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने खंगाला है। पूरा क्षेत्र सुरक्षित है और यात्रा में कोई बाधा नहीं है।
यह भी पढ़ें- Jammu Weather: घाटी में बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से मिली राहत, इस दिन तक आ सकता है मानसून
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।