जिला रियासी में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में स्कूटर आने से महिला की मौत, पति घायल
पौनी-रियासी मार्ग पर ठंडा पानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटर सवार महिला विमला देवी की मौत हो गई, जबकि उनके पति हेमराज गंभीर रूप से घायल ...और पढ़ें

जिला रियासी केे स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है।
संवाद सहयोगी, पौनी। पौनी–रियासी मार्ग पर ठंडा पानी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब रियासी की ओर जा रहे एक डंपर ने पीछे से स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर चालक ने अपनी ही दिशा में चल रहे स्कूटर को पीछे से टक्कर मारने के बाद करीब 15 से 20 मीटर तक घसीटते हुए उसे आगे ले गया। हादसे में स्कूटर सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घटनास्थल से तुरंत प्राइमरी हेल्थ सेंटर पौनी पहुंचाया गया।
अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पति की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रियासी रेफर कर दिया गया।
मृतक महिला की पहचान विमला देवी के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान हेमराज उर्फ तारामणि पुत्र बाना राम के रूप में की गई है। दोनों डडौआ के निवासी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार और डंपर चालक दोनों पौनी से रियासी की ओर जा रहे थे। स्कूटर अचानक डंपर की चपेट में कैसे आया, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पौनी–रियासी मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह से हादसे ना हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।