Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग के लोगों के लिए खुशखबरी, जिला रामबन अस्पताल की पहली एस्थेटिक सर्जरी सफल

    By Sher Singh Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Thu, 25 Dec 2025 06:05 PM (IST)

    जम्मू संभाग के लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि रामबन अस्पताल ने पहली एस्थेटिक सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस सफलता से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जिला रामबन अस्पताल प्रशासन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला अस्पताल रामबन ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी पहली एस्थेटिक (कॉस्मेटिक) सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह उपलब्धि जिला स्तर पर उन्नत शल्य चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में 22 वर्षीय युवक, जो बाइलेटरल टाइप-आईआईबी आइडियोपैथिक गायनेकोमास्टिया से पीड़ित था, की दोनों ओर की सबक्यूटेनियस मास्टेक्टॉमी सर्जरी एपिड्यूरल एनाल्जीसिया के तहत की गई। सर्जरी को डा. यास्सर अराफत ने डा. सैयद मुजम्मिल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया।

    सर्जरी से पूर्व मरीज की विस्तृत जांच की गई, जिसमें हार्मोनल प्रोफाइल भी शामिल था, जो पूरी तरह सामान्य पाया गया। एनेस्थीसिया सेवाएं डॉ. रेयाज डागलू द्वारा कुशलतापूर्वक प्रदान की गईं। ऑपरेशन के दौरान जहूर, हारून और रेयाज ने सर्जिकल टीम को महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

    यह सर्जरी जिला अस्पताल रामबन में अपनी तरह की पहली कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जो संस्थान की बढ़ती शल्य चिकित्सा क्षमताओं और जिला स्तर पर उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    आपको बता दें कि जिला अस्पताल रामबन में सभी सर्जिकल प्रक्रियाएं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सुदर्शन सिंह कटोच के मार्गदर्शन तथा डा. मोहम्मद रफी, कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स, के नेतृत्व में की जा रही हैं।