Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रामबन में भारी तबाही, घाटी में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; बारिश के बीच बाढ़ आने की संभावना

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:39 PM (IST)

    रामबन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सोमवार 21 अप्रैल को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने यह आदेश जारी किया है। खराब मौसम और भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सभी लोगों से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

    Hero Image
    रामबन में भारी तबाही, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज। फोटो जागरण

    डिजिटल डेस्क, उधमपुर। रामबन में आई भारी तबाही के बीच डिप्टी कमिश्नर ने छात्रों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार (21 अप्रैल) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

    उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जिला रामबन के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थान 21 अप्रैल को बंद रहेंगे। घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर की स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि लगातार खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि घाटी के सभी स्कूलों में कल (21 अप्रैल) एक दिन के लिए कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।

    तीन लोगों की मौत

    बता दें कि रविवार को आई तबाही में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है। लाखों टन मलबा गिरने और दर्जनों जगहों पर भूमि कटाव की वजह से हाईवे को जिस तरह का नुकसान हुआ, उससे अगले कुछ दिनों तक हाईवे खुलने की उम्मीद नहीं है।

    बाढ़ ने मचाई तबाही

    मौसम विभाग की 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की चेतावनी की अवधि समाप्त होने से पहले मौसम ने रामबन जिला को अपने रौद्र रूप के दर्शन कराए। रात से हो रही वर्षा के बाद रविवार तड़के रामबन जिले के सेरी वगन इलाके में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई।

    यह भी पढ़ें- एक रात में सबकुछ खत्म! नींद में सोए लोगों पर कुदरत का कहर, कुछ ऐसा था रामबन में तबाही का मंजर; पीड़ितों का छलका दर्द