रामबन में भारी तबाही, घाटी में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज; बारिश के बीच बाढ़ आने की संभावना
रामबन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सोमवार 21 अप्रैल को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने यह आदेश जारी किया है। खराब मौसम और भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सभी लोगों से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

डिजिटल डेस्क, उधमपुर। रामबन में आई भारी तबाही के बीच डिप्टी कमिश्नर ने छात्रों को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार (21 अप्रैल) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जिला रामबन के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा संस्थान 21 अप्रैल को बंद रहेंगे। घर के अंदर रहें, सुरक्षित रहें।
Deputy Commissioner (DEO), Ramban tweets, "In view of inclement weather and heavy rain causing flash floods, all Govt and Private Schools, Colleges & Technical Education Institutions of district Ramban shall remain closed on 21.04.2025. Stay indoors, stay safe! pic.twitter.com/ha2ACn7Az0
— ANI (@ANI) April 20, 2025
जम्मू-कश्मीर की स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि लगातार खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि घाटी के सभी स्कूलों में कल (21 अप्रैल) एक दिन के लिए कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।
J&K Minister of School and Higher Education, Sakina Itoo, tweets, "In light of the continuing severe weather conditions and forecasts, it has been decided that classwork in all schools of the valley shall remain suspended for one day tomorrow (21st April). This decision has been… pic.twitter.com/hyKAbRgjE8
— ANI (@ANI) April 20, 2025
तीन लोगों की मौत
बता दें कि रविवार को आई तबाही में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है। लाखों टन मलबा गिरने और दर्जनों जगहों पर भूमि कटाव की वजह से हाईवे को जिस तरह का नुकसान हुआ, उससे अगले कुछ दिनों तक हाईवे खुलने की उम्मीद नहीं है।
बाढ़ ने मचाई तबाही
मौसम विभाग की 18 से 20 अप्रैल तक खराब मौसम की चेतावनी की अवधि समाप्त होने से पहले मौसम ने रामबन जिला को अपने रौद्र रूप के दर्शन कराए। रात से हो रही वर्षा के बाद रविवार तड़के रामबन जिले के सेरी वगन इलाके में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।