PM Modi in Udhampur: पीएम मोदी ने उधमपुर के लोगों से किया ये वादा, कहा- जीतकर आऊंगा तो...
PM Modi in Udhampur पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी ने उधमपुर के लोगोंं से ये खास वादा किया है। ऊधमपुर और जम्मू कश्मीर में कलाड़ी पहचान की मोहताज नहीं है। दूध से बनने वाली कलाड़ी मोजरेला चीज जैसी होती है। इसे हिमालयन चीज भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री के एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत कलाड़ी को जीआइ टैग प्राप्त हुआ है।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। PM Modi in Udhampur: ऊधमपुर जिले की कलाड़ी को जीआइ टैग मिलने के बाद देशभर में इसे पहचान मिलने लगी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबां पर न केवल कलाड़ी का नाम आया, बल्कि उन्होंने अगली बार आने पर स्वादिष्ट कलाड़ी खाने की इच्छा भी जताई।
जम्मू कश्मीर में कलाड़ी पहचान की नहीं मोहताज: मोदी
ऊधमपुर और जम्मू कश्मीर में कलाड़ी पहचान की मोहताज नहीं है। दूध से बनने वाली कलाड़ी मोजरेला चीज जैसी होती है। इसे हिमालयन चीज भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: 'जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा; अभी तो सिर्फ ट्रेलर था', पीएम मोदी ने दी जम्मू कश्मीर की जनता को गारंटी
प्रधानमंत्री के एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत कलाड़ी को जीआइ टैग प्राप्त हुआ है। जिसके बाद यह जम्मू कश्मीर के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी पहुंच और पहचान बनाने लगी है। इतना ही नहीं घाटी में हुए जी-20 सम्मेलन में भी विदेशों से आए मेहमानों ने वहां पर प्रदर्शित कलाड़ी को देखा और जाना।
जीत के बाद स्वादिष्ट कलाड़ी का आनंद लेंगे पीएम
पिछले कुछ समय से लगातार विशेष बनती जा रही कलाड़ी का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऊधमपुर के मोदी ग्राउंड में आयोजित हुई रैली में लिया। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने ऊधमपुर व जम्मू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की जन अपील करते हुए कहा कि जीत के बाद दोबारा जब ऊधमपुर आऊंगा तो स्वादिष्ट कलाड़ी का आनंद जरूर लूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।