Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव SC का फैसला... केंद्र की मजबूरी, पीएम के जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने वाले बयान पर बोले अब्दुल्ला

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 03:50 PM (IST)

    Jammu Kashmir Politics जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आज पीएम मोदी ने रैली का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द चुनाव करवाए जाएंगे। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव कराना केंद्र की मजबूरी है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि चुनाव 30 सितंबर से पहले होने चाहिए।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Politics:पीएम के जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने वाले बयान पर बोले अब्दुल्ला

    एएनआई, श्रीनगर। Jammu Kashmir Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उधमपुर रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए समय दूर नहीं है, जल्द ही चुनाव करवाए जाएंगे।

    इसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdulla) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि चुनाव 30 सितंबर से पहले होने चाहिए और ऐसा करना केंद्र की मजबूरी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर केंद्र सरकार विधानसभा चुनाव पहले करा लेती तो यह "एहसान" होता, लेकिन अब उसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय सीमा का पालन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी क्यों नहीं लड़ रही चुनाव

    वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पीएम मोदी जो कह रहे हैं वह सही है तो उनके उम्मीदवार मैदान में क्यों नहीं हैं? भारतीय जनता पार्टी दक्षिण, मध्य और उत्तरी कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है? 

    जब उमर अब्दुल्ला से पूछा गया कि  यदि भाजपा एक भी सीट जीतती है तो क्या वह राजनीति छोड़ देंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने दीजिए। मैं यह भी देखूंगा कि क्या वे (जम्मू-कश्मीर में) एक भी सीट जीत पाते हैं या नहीं। 

    NC ने की उम्मीदवारों की घोषणा

    बता दें कि आज कश्मीर की तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तीन-तीन सीटों के लिए बंटवारा हुआ है। नेकां जहां कश्मीर की तीन सीट बारामूला-कुपवाड़ा, श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ेगीं तो वहीं।

    जम्मू-संभाग की दो सीटों उधमपुर और जम्मू से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। उधमपुर से कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि जम्मू से रमण भल्ला कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

    वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्रीनगर से अगा रुहुला को मैदान में उतारा है, जबकि अनंतनाग-राजौरी से मियां अल्ताफ अहमद लारवी को उतारा है। वहीं बारामूला-कुवपाड़ा से खुद उमर अब्दुल्ला चुनावी मैदान में खड़े हैं।   

    यह भी पढ़ें- 'जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा; अभी तो सिर्फ ट्रेलर था', पीएम मोदी ने दी जम्मू कश्मीर की जनता को गारंटी

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: उमर अब्दुल्ला अपना गढ़ छोड़ जम्मू कश्मीर की इस सीट से खेलेंगे दांव, श्रीनगर से कौन लड़ेगा चुनाव?