Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: उमर अब्दुल्ला अपना गढ़ छोड़ जम्मू कश्मीर की इस सीट से खेलेंगे दांव, श्रीनगर से कौन लड़ेगा चुनाव?

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 12:29 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू कश्मीर की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी घोषणा भी हो चुकी है। महबूबा मुफ्ती के बाद उमर अब्दुल्ला अब श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे बल्कि किसी और सीट से लड़ेंगे। वहीं बीजेपी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं है। जम्मू कश्मीर में महासमर बेहद रोचक होता जा रहा है।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) उत्तरी कश्मीर की संसदीय सीट बारामुला-कुपवाड़ा (Baramula-Kupwara Seat) से चुनाव लड़ेंगे। श्रीनगर संसदीय सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शिया नेता और पूर्व मंत्री अग़ा रुहुला को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात की घोषणा आज नेशनल कॉन्फ्रेंस डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने की है। उन्होंने कहा, "उत्तरी कश्मीर से उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे और सेंट्रल कश्मीर से अग़ा रुहुला चुनाव लड़ेंगे।"

    श्रीनगर संसदीय क्षेत्र को नेशनल कॉन्फ्रेंस विशेषकर अब्दुल्ला परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता है। इसी संसदीय सीट से उमर अब्दुल्ला तीन बार चुनाव जीते हैं। उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उनकी दादी बेगम अकबर जहां भी इसी सीट से सांसद निर्वाचित हो चुकी हैं।

    उमर ने छोड़ा अपना गढ़

    परिसीमन के बाद श्रीनगर संसदीय सीट का भूगोल और सामाजिक परिदृश्य भी बदला है। इसके अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान पारा और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मोहम्मद अशरफ मीर ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव मे उमर अब्दुल्ला को हराया था। दूसरी तरफ बारामूला-कुपवाड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस के सहयोग औरगुज्जर-बक्करवाल समुदाय में पुरानी पकड़ को देखते हुए नेकां की स्थिति को मजबूत माना जा रहा है।

    उत्तरी कश्मीर में अब मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन में देखने को मिलेगा। श्रीनगर संसदीय सीट पर फिलहाल त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अग़ा रुहुला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान पारा और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

    भाजपा और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। उधर पीडीपी ने भी कश्मीर की तीनों सीटों पर अकेसे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अनंतनाग-राजौरी (Anantnag Rajouri Seat) सीट से चुनाव लड़ेंगी।

    ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की इस सीट से ठोकेंगी चुनावी ताल, NC से होगी कांटे की टक्कर

    इससे पहले एक अप्रैल को उमर अब्दुल्ला ने अपने स्तर पर गुज्जर धार्मिक नेता मियां अल्ताफ अहमद लारवी को अनंतनाग-राजौरी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया था।

    एनसी ने कश्मीर की तीनों सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

    1. बारामूला-कुपवाड़ा: उमर अब्दुल्ला
    2. श्रीनगर: अग़ा रुहुला
    3. अनंतनाग-राजौरी: मियां अल्ताफ अहमद लारवी

    comedy show banner
    comedy show banner