Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: गर्मी बढ़ने के साथ पटनीटॉप में पर्यटकों की संख्या में इजाफा, लगा जाम; टूरिस्ट परेशान

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:20 AM (IST)

    ऊधमपुर के पटनीटॉप में गर्मी बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। बुधवार को दोपहर से शाम तक जाम लगा रहा जिससे पर्यटक और चालक परेशान रहे। गैस की सप्लाई लेकर जा रहे ट्रक और टैंकर भी जाम में फंसे रहे। पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    Hero Image
    पटनीटॉप में घंटों लगा रहा जाम लोग हुए परेशान

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जम्मू संभाग के प्रमुख पर्यटन स्थल पटनीटॉप में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा होते ही यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। बुधवार दोपहर से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही, जिस कारण पर्यटक व चालक परेशान होते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम में काफी संख्या में घाटी की तरफ गैस की सप्लाई लेकर जा रहे ट्रक और टैंकर भी फंसे रहे। पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में शाम तक मशक्कत करनी पड़ी। शिक्षण संस्थानों में गर्मी की छुट्टियां पड़ने के बाद से ही पटनीटॉप में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी पर्यटकों पटनीटॉप पहुंचना जारी रहा। दोपहर 12 बजे अचानक से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और देखते ही देखते जाम लगने लगा।

    जाम में पर्यटकों के वाहनों के साथ घाटी की तरफ जा रहे टैंकर भी फंस गए। लंबे इंतजार के बाद जब जाम नहीं खुला तो परेशान होकर पर्यटक व चालक वाहनों से बाहर निकल आए और जाम के खुलने का इंतजार करने लगे। वहीं जाम की जानकारी मिलने के बाद कुद पुलिस स्टेशन की टीम ने जाम को खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया।

    इसमें ट्रैफिक पुलिस भी सहयोग में जुट गई। लेकिन, वाहनों की संख्या इतनी अधिक थी कि जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को भी घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी संख्या में लोग सुद्धमहादेव मेला से लौटने के बाद पत्नीटाप की तरफ जाने लगे तो इनके वाहन भी जाम में फंस गए। इस दौरान पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

    गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद धार्मिक और साहासिक पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़नी शुरू हो गई है। इसी घड़ी का प्रदेश के कारोबारियों को बेसब्री से इंतजार था।

    यह भी पढ़ें- Vande Bharat Kashmir: कश्मीर जाने वाली वंदे भारत में रिकॉर्डतोड़ बुकिंग, इस दिन तक फुल हुई सभी सीटें