मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, गर्भ जून आरती के लिए देनी होगी अधिक फीस; श्राइन बोर्ड ने लिया फैसला
Shri Mata Vaishno Devi श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने गर्भ जून गुफा आरती की दरों में वृद्धि की है। 1 जून 2025 से आरती में भाग लेने के लिए शुल्क 300 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो जाएगा। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा निशुल्क रहेगी। श्राइन बोर्ड का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है जिसमें प्रसाद और पटका शामिल हैं।

राकेश शर्मा, कटड़ा। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) भवन परिसर में सुबह-शाम आयोजित होने वाली दिव्य आरती (Mata Vaishno Devi Aarti) की तर्ज पर बीते वर्ष जुलाई माह में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन मार्ग पर धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर में पवित्र गर्भ जून गुफा प्रांगण में दिव्य भारती का आयोजन शुरू किया गया था। इस दिव्य आरती में भी देश भर से मां वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Yatra) करने वाले श्रद्धालु भाग लेकर मां वैष्णो देवी का गुणगान कर रहे हैं।
500 लिया जाएगा फीस
हालांकि श्राइन बोर्ड द्वारा पवित्र गर्भ जून दिव्य आरती में भाग लेने वाले प्रत्येक श्रद्धालु से 300 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड आगामी 1 जून से शुल्क में बढ़ोतरी करने जा रहा है और 1 जून 2025 से दिव्य आरती में भाग लेने वाले प्रत्येक श्रद्धालु से 500 रुपये शुल्क वसूला जाएगा।
इसके साथ ही दिव्यांग श्रद्धालुओं को यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध होगी और दिव्यांग श्रद्धालु नि:शुल्क गर्भ जून दिव्य आरती में भाग ले सकेंगे।
2024 के जुलाई माह में श्राइन बोर्ड ने शुरू की थी यह सुविधा
मां वैष्णो देवी भवन परिसर की तर्ज पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नें बीते वर्ष 2024 के जुलाई माह में धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर प्रांगण में पवित्र गर्भ जून दिव्य आरती का आयोजन शुरू किया यह दिव्य आरती सुबह-शाम नियमित रूप से आयोजित की जा रही है।
इसे दिव्य आरती में एक और जहां मां वैष्णो देवी के पंडित मां वैष्णो देवी के भजन तथा भैट आदि प्रस्तुत कर रहे हैं तो दूसरी और आरती के समय पवित्र प्राचीन गर्भ जून गुफा की भी नियमित आरती की जाती है। जिसमें लगातार श्रद्धालु भाग लेकर मां वैष्णो देवी का गुणगान कर रहे हैं।
आरती में बैठने वाले श्रद्धालुओं को एक और जहां श्राइन बोर्ड द्वारा पैक प्रसाद का एक पाउच, मां वैष्णो देवी का पटका दिया जाता है तो वही दिव्य आरती में शामिल श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के तौर पर गर्भ जून गुफा के दर्शन उपलब्ध होते हैं।
अब आगामी 1 जून 2025 से श्रद्धालुओं से श्राइन बोर्ड द्वारा ₹500 शुल्क प्रति श्रद्धालु लिया जाएगा। बढ़ाये गये शुल्क को लेकर आरती में शामिल प्रत्येक श्रद्धालु को पैक प्रसाद के चार पाउच यानी कि एक डिब्बा दिया जाएगा साथ ही मां वैष्णो देवी का पाटका भी दिया जाएगा और पवित्र गर्भ जून के दर्शन भी प्राथमिकता के तौर पर श्रद्धालुओं को होंगे।
गर्भ जून गुफा आरती में एक ही समय बैठते हैं करीब 200 से 225 श्रद्धालु
पवित्र बा प्राचीन गर्भ जून गुफा प्रांगण में आरती के समय 200 से 225 श्रद्धालु बैठकर मां वैष्णो देवी का गुणगान कर सकते हैं हालांकि श्राइन बोर्ड कोशिश कर रहा है की प्रांगण की जगह का विस्तार किया जा सके। जिसको लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा अपने प्रयासों शुरू कर दिए हैं और आने वाले समय में इस पवित्र प्रांगण में 300 से 400 के करीब श्रद्धालु दिव्य आरती में बैठ सकेंगे।
दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
पवित्र गर्भ जून दिव्य आरती में भाग लेने को लेकर दिव्यांग श्रद्धालुओं को नि:शुल्क सुविधा प्राप्त होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड करीब 10% दिव्यांग श्रद्धालुओं को यानी कि करीब 20 श्रद्धालुओं को दिव्य आरती में नि:शुल्क भाग लेने की सुविधा प्रदान करेगा।
ताकि दिव्यांग श्रद्धालु भी इस दिव्य आरती में मां वैष्णो देवी का गुणगान कर सकें। दिव्यांग श्रद्धांलुओं को भी मां वैष्णो देवी का प्रसाद, पटका तथा गर्भ जून के विशेष दर्शन सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रसिद्ध गायक गायक भी दिव्य आरती में होगी शामिल
मां वैष्णो देवी भवन परिसर में आयोजित दिव्य आरती में पवित्र नवरात्रों में प्रसिद्ध गायकों द्वारा उपस्थित होकर मां वैष्णो देवी के भजन तथा भेंट आदि प्रस्तुत किए जाते हैं। इसी तर्ज पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड गर्भ जून की दिव्य आरती में निकट भविष्य में यह सुविधा शुरू करने जा रहा है।
ताकि मां वैष्णो देवी भवन परिसर की तर्ज पर गर्भ जून दिव्य आरती में भी प्रसिद्ध गायक अपनी उपस्थिति दर्ज करवरकर मां वैष्णो देवी का गुणगान कर सके। जिसकी मांग लगातार श्रद्धालु कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले आगामी शारदीय नवरात्रों में यह सुविधा श्राइन बोर्ड शुरू कर सकता है।
श्रद्धालु ऑनलाइन या ऑफलाइन पा सकते है यह सुविधा
पवित्र व पर्चीन गर्भ जून गुफा प्रांगण में रोज़ाना आयोजित दिव्य आरती में श्रद्धालु ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन यह सुविधा प्राप्त कर सकता है जिसको लेकर श्राइन बोर्ड 50% कोटा ऑनलाइन और इनता ही कोटा ऑफ़ लाइन रखा ग्या है ताकि श्रद्धालु पीना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ ले सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।