मां वैष्णो देवी के भक्तों पर मौसम मेहरबान, हर दिन हजारों श्रद्धालु कर रहे दर्शन; सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भीषण गर्मी में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को बारिश से राहत मिली है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि उमस अभी भी बनी हुई है। हल्की बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही लेकिन बैटरी कार और रोपवे सेवा जारी रही। 16 जून को 31746 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और 17 जून को दोपहर तक 17800 श्रद्धालु पंजीकृत हुए।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। Maa Vaishno Devi Yatra: भीषण गर्मी से मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को बीच बीच में बारिश की हल्की फुहार भी देखने को मिल रही है। जिसके कारण मौसम तो सुहावना बना हुआ है पर भारी उमस से श्रद्धालु पसीने से तरबतर हो रहे है।
मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान सुबह हल्की बारिश हुई पर उसके बाद आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बादलों का जमघट लगा रहा जिसके कारण कटड़ा से चलने वाली हेलीकाप्टर सेवा बीच बीच में प्रभावित रही।
श्रद्धालुओं के लिए बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केबल कार सेवा लगातार उपलब्ध रही। मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालु भवन मार्ग पर बने शेड़ों के साथ ही अर्धकुंवारी मंदिर प्रांगण व अन्य स्थानों पर आसरा लेते नजर आए और धीरे धीरे भवन की और बढ़ते रहे।
बदले मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी भागों पर आपदा प्रबंधन बल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन,पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात है और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
बदले मौसम के बावजूद मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग फिलहाल पूरी तरह से सुचारू है और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मां वैष्णो की यात्रा में जारी लगातार वृद्धि के चलते हर तरफ चहल-पहल बड़ी हुई है श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
बीते 16 जून को 31746 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 17 जून मंगलवार बाद दोपहर 3:00 बजे तक करीब 17800 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।