Mata Vaishno Devi Weather: बारिश के बीच वैष्णो देवी धाम पर ये सेवाएं जारी, पढ़ें कैसा है कटड़ा का मौसम?
कटड़ा में मौसम सामान्य रहने से वैष्णो देवी यात्रा सुचारू रूप से जारी है। त्रिकुटा पर्वत पर धुंध के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही लेकिन अन्य सेवाएं उपलब्ध रहीं। बाणगंगा और हिमकोटी मार्ग पर श्रद्धालु जय माता दी के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्राइन बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं और बुधवार रात तक 15200 श्रद्धालु रवाना हो चुके थे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। कटड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को पूरे दिन मौसम सामान्य जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। हालांकि, त्रिकुटा पर्वत पर घनी धुंध छाए रहने के चलते हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच में बाधित रही। पर बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केबल कार सेवा उपलब्ध रही।
बाणगंगा, अर्धकुंवारी और हिमकोटी मार्ग पर श्रद्धालु जोश के साथ भवन की और रवाना होते रहें। श्रद्धालु 'जय माता दी' के जयकारों के साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर दिन भर यात्रा करते नज़र आए। फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा जोश के साथ जारी है |
श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से यात्रा मार्गों पर सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष जैसी सभी सुविधाएं पूर्ववत सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 6 जुलाई बुधवार रात 8 बजे तक करीब 15200 श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर भवन की और रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।