Vaishno Devi Weather: बारिश के बाद फिर शुरू हुई मां वैष्णो देवी यात्रा, धुंध के चलते हेलिकॉप्टर सेवा रुकी
रविवार सुबह कटड़ा के पास वैष्णो देवी के दरबार में भारी बारिश के कारण यात्रा में बाधा आई लेकिन जल्द ही फिर शुरू हो गई। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही जिससे कई भक्तों को पैदल यात्रा करनी पड़ी। सप्ताहांत के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई और शाम 5 बजे तक लगभग 16200 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। रविवार तड़के मां वैष्णो देवी के दरबार और त्रिकुटा पर्वत क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश ने यात्रा मार्ग पर कुछ समय के लिए रुकावट उत्पन्न की। सुबह तेज बारिश के कारण श्रद्धालु आश्रय स्थलों और दुकानों में रुककर मौसम के साफ होने का इंतज़ार करते रहे।
हालांकि, थोड़ी देर बाद बारिश थम गई और श्रद्धालु भवन की ओर बढ़ने लगे। दिनभर मौसम मिला-जुला रहा, लेकिन पहाड़ों पर बादल और हल्की फुहारों के कारण हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित रही।
हेलीकॉप्टर सेवा बाधित होने के कारण अधिकांश श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा करनी पड़ी, जबकि कई श्रद्धालु घोड़े, पिट्ठू और पालकी के सहारे भवन की ओर रवाना हुए। पूरे रास्ते में "जय माता दी" के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मौसम की अनिश्चितता के बावजूद श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बैटरी कार सेवा और रोपवे केबल कार सेवा उपलब्ध रही। रविवार को सप्ताहांत होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि देखी गई।
16200 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
शाम पांच बजे तक लगभग 16,200 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे, जबकि पिछले शनिवार को लगभग 16,800 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में दर्शन का लाभ लिया। श्रद्धालुओं की यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन और यात्रा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे।
यात्रा मार्गों पर सुरक्षा बलों के साथ-साथ सफाई और स्वास्थ्य सेवाएं भी सक्रिय रहीं, ताकि मौसम की चुनौतियों के बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा सुचारु रूप से जारी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।