यात्रा में अब नहीं कोई दिक्कत, सुहाना मौसम में श्रद्धालु पहुंच रहे वैष्णो देवी के दरबार; मानसून में भक्तों के लिए विशेष सुविधा
शनिवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा सुगम रही बैटरी कार मार्ग सुचारू रहा। हेलीकॉप्टर सेवा बाधित हुई पर रोपवे सेवा सामान्य रही। त्रिकूट पर्वत पर बादल छाए रहे उमस से श्रद्धालु परेशान थे। आपदा प्रबंधन दल तैनात रहा। श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गई। श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। शनिवार का दिन मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिनभर अधिकांश समय परेशानी मुक्त बना रहा, क्योंकि मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग विशेष रूप से महत्वपूर्ण बैट्री कार मार्ग पूरी तरह से सुचारु रहा और श्रद्धालु दिनभर जय कारे लगाते हुए भवन की ओर रवाना होते रहे और इस महत्वपूर्ण मार्ग पर दिन में अधिकांश समय बैट्री कार सेवा भी श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के उपलब्ध होती रही।
हालांकि, आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को दोपहर तक उपलब्ध हुई उसके बाद बीच-बीच में मां वैष्णो देवी को पर्वत पर बादलों के जमघट के चलते प्रभावित भी हुई। लेकिन मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे आम दिनों की तरह सुचारु रही और श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठाते हुए लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
शनिवार को दिनभर यहां त्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट देखने को मिला, वहीं आसमान पर बादलों संघ सूर्य देव का लुका छुपी का खेल चलता रहा। हालांकि, लगातार ठंडी हवा चलती रही परंतु जारी भारी उमस के कारण श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान पसीने से तरबतर होते नजर आए।
बरसात के मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
भक्तों पर श्राइन बोर्ड की नजर
श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह पूरी सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें और भूस्खलित क्षेत्र में न रुके । फिलहाल मौसम खुशगबार बना हुआ है और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा तथा उत्साह के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
दूसरी और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी पूरी तरह से श्रद्धालुओं पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालु परेशान न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बीते 27 जून को 28208 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 28 जून यानी शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 19300 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।