Maa Vaishno Devi: खराब मौसम में भी नहीं रुक रहे श्रद्धालुओं के कदम, वैष्णो देवी के भक्तों में गजब का जुनून
वर्तमान में मौसम सुहावना होने के साथ ही मां वैष्णो देवी की यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) जारी है। आसमान में बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है फिर भी श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए भवन की ओर बढ़ रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही लेकिन बैटरी कार और रोपवे सेवा उपलब्ध रहीं।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में मौसम पूरी तरह से सुहावना बना हुआ है क्योंकि एक और जहां आसमान पर घने बादलों का जमघट लगा हुआ है तो दूसरे और लगातार तेज ठंडी हवाएं चल रही है। जिसके चलते तापमान में आई गिरावट के चलते मौसम एकदम सुहावना बना हुआ है। मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के श्रद्धालु सुहावने मौसम के बीच जयकारे लगाते हुए निरंतर भवन की ओर रवाना हो रहे है।
खराब मौसम में भी आगे बढ़ रहे हैं श्रद्धालु
बीते करीब 2 दिनों से मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते एक और जहां श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर लगातार ठंडी हवाएं चल रही है। शनिवार को भी मौसम सुहाना बना रहा लेकिन फिर भी भक्त लगातार मां के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
खराब मौसम के चलते बाधित रही हेलीकॉप्टर सेवा
वहीं शनिवार को दिनभर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर घने बादल छाए रहे। लगातार तेज हवाएं चलती रही, जिसके चलते कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा दिन में अधिकांश समय स्थगित रही। श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केवल सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध रही और श्रद्धालुओं ने इनका भरपूर लाभ उठाया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात
बदले मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
मौसम में हुए बदलाव के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। शनिवार को श्रद्धालु दिन पर अपना पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर परिवार के साथ लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे।
बीते 18 अप्रैल को 36844 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। 19 अप्रैल यानी कि शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 24400 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।