मां वैष्णो देवी धाम में अचानक कम हुई भीड़, आधी हो गई श्रद्धालुओं की संख्या; जानिए क्यों हुआ ऐसा?
छुट्टियां खत्म होने के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। पहले 45000-50000 श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे थे लेकिन अब यह संख्या 25000-30000 तक पहुंच गई है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पंजीकरण जारी है और माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। तीन दिन की छुट्टी समाप्त होने के बाद, मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) की यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या में कमी देखी गई है। पहले जहां 45,000 से 50,000 श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दरबार में पहुंच रहे थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 25,000 से 30,000 के बीच रह गई है।
श्रद्धालुओं की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में, लगभग 25,000 से 30,000 तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) की यात्रा के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। बुधवार शाम 500 बजे तक लगभग 18,800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराकर भवन की ओर प्रस्थान किया, और शेष यात्रियों का आवागमन जारी है।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस से महज 8 घंटे में पहुंचे श्री माता वैष्णो देवी धाम, जानें रूट, टाइमिंग और किराया
मंगलवार को 27,177 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार छुट्टियों के कारण वैष्णो देवी यात्रा में भारी वृद्धि हुई, जिसके दौरान प्रतिदिन 45,000 से 50,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।
श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के कर रहे यात्रा
वर्तमान में, मां वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi) करने वाले सभी श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के यात्रा कर रहे हैं। मजबूत व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर रहे हैं और उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है।
हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे केबल कार, घोड़े, पिट्ठू और पालकी जैसी सभी सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध हैं। भक्त भक्तिमय वातावरण में जयकारे लगाते हुए भवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जिससे माहौल जीवंत बना हुआ है।
बाजारों में बनी हुई है रौनक
श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra ) के दिव्य दर्शन के बाद भैरव घाटी में बाबा भैरवनाथ के चरणों में भी नतमस्तक हो रहे हैं। इसके साथ ही, वे आधार शिविर कटड़ा में प्रसाद और अन्य वस्तुओं की खरीदारी भी कर रहे हैं, जिससे बाजारों में दिन-रात रौनक बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।