Maa Vaishno Devi के भक्तों पर मौसम भी मेहरबान, बिना किसी परेशानी के दर्शन कर रहे श्रद्धालु; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
माता वैष्णो देवी के भक्त लगातार माता के जयकारे लगा लगातार आगे बढ़ रहे हैं। एक तरफ आसमान पर बादल छाए हुए हैं तो दूसरी ओर लगातार ठंडी हवाएं चल रही है। लेकिन भक्तों के कदम रुक नहीं रहे हैं। रविवार दोपहर 200 बजे तक करीब 9800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में मौसम पूरी तरह से मेहरबान है और श्रद्धालु सुहावने मौसम के बीच लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। बीते दो-तीन दिनों से एक ओर जहां आसमान पर बादलों का जमघट लगा हुआ है तो दूसरी ओर लगातार ठंडी हवाएं चल रही है जिसको लेकर तापमान में वर्तमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है। रविवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहा हालांकि दिन में अधिकांश समय आसमान पर बादलों का जमघट लगा रहा और लगातार ठंडी हवाएं चलती रही फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं उपलब्ध
श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा के दौरान घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाएं लगातार उपलब्ध हो रही हैं दूसरी और भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा भी लगातार उपलब्ध हो रही है। परंतु रविवार को कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बीच-बीच में प्रभावित रही जिसकी मुख्य वजह बीच-बीच में लगातार तेज हवाएं चलती रही।
लगातार आगे बढ़ रहे हैं श्रद्धालु
श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा में अपना पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त परिवार के साथ लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे। श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुखमय बनी रहे जिसको लेकर भवन परिसर के साथ ही सभी मार्गों पर यहां तक की आधार शिविर कटड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल आदि लगातार चौकसी बरत रहे हैं।
भारत तथा पाकिस्तान के बीच बने हालात के मध्य नजर वर्तमान में मां वैष्णो की यात्रा में कमी लगातार जारी है पर वर्तमान में जो भी श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और श्रद्धालु श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।
वहीं श्राइन बोर्ड के साथ ही होटल उद्योग को संपर्क कर रहे श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया जा रहा है की मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं है हालात पूरी तरह से सुखद बने हुए हैं। लिहाजा वह बिना किसी भय के मां वैष्णो देवी की यात्रा करें। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि वह श्रद्धालुओं को यही पैगाम दे रहे हैं कि वह बिना किसी भय या परेशानी के अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं।
3 मई को 19178 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में लगाई हाजिरी
कटड़ा होटल बा रेस्तरा एक्स्ट्रा संघ के प्रधान राकेश वजीर ने बताया कि अग्रिम बुकिंग के लिए संपर्क कर रहे श्रद्धालुओं को लगातार बताया जा रहा है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं है जम्मू संभाग विशेषकर मां वैष्णो की यात्रा को लेकर पूरी तरह से हालात सामान्य बने हुए हैं।
लिहाजत पूरे उत्साह के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें। बीते 3 मई को 19178 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। तो वहीं 4 मई यानी कि रविवार बाद दोपहर 2:00 बजे तक करीब 9800 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।