Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे युवक की मौत, भवन मार्ग पर अचानक आया हार्ट अटैक

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी अखिलेश यादव जो माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे भवन मार्ग पर समीर जलपान केंद्र के पास हृदय गति रुकने से चल बसे। पुलिस और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

    Hero Image
    मां वैष्णो देवी मार्ग पर हृदय गति रुक जाने के चलते श्रद्धालु की मौत (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए एक श्रद्धालु की भवन मार्ग पर समीर जलपान केंद्र क्षेत्र में हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई।

    श्रद्धालु की पहचान अखिलेश यादव (40) पुत्र रामपती निवासी घोदा, बिशुनपुरा, सकलदीहा, चंदौली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

    जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने को लेकर भवन की और जा रहा था तभी अचानक सीने में दर्द होने के चलते भवन मार्ग पर समीर जलपान केंद्र क्षेत्र में अचेत हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे युवक की मौत, भवन मार्ग पर आया हार्ट अटैक

    सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही श्राइन बोर्ड के जवानों ने उठकर अर्धक्वारी स्थित पास ही की डिस्पेंसरी लाया यहां डॉक्टर ने हृदय गति रुक जाने के कारण मृत घोषित कर दिया।

    वही पोस्टमार्टम के लिए शव को कटड़ा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।