Maa Vaishno Devi: घोड़े, पिट्ठू और पालकी वालों पर पैनी नजर, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं खुफिया एजेंसियों के जवान
जम्मू संभाग के रियासी कठुआ और डोडा में आतंकी हमले के बाद वैष्णो देवी भवन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खास बात यह है कि आतंकी वारदातों के बाद भी माता वैष्णो के बाद भी श्रद्धालुओं में भक्ति का जोश बरकरार है। श्रद्धालु बिना किसी भय के पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। जम्मू संभाग में हाल ही में हुई आतंकी वारदातों के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। श्रद्धालु बेखौफ होकर अपने परिजनों के साथ निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।
आतंकवादी गतिविधियों के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का जोश निरंतर बना हुआ है और श्रद्धालु बिना किसी भय के पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
जम्मू संभाग में एक के बाद एक हो रही आतंकवादी वारदातों को लेकर विश्व प्रसिद्ध स्थल मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गों व आधार शिविर कटड़ा में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस कर दी गई है।
मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्गों पर पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ 06 बटालियन के अधिकारी व जवान लगातार गश्त लगाने के साथ ही पूरी तरह से चौकस है।
गहनता से की जा रही जांच
वहीं, भवन मार्ग पर औचक नाके लगाकर घोड़ा पिट्ठू अथवा पालकी के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों की गहनता से जांच की जा रही है और उनके पहचान पत्र भी जांचे जा रहे हैं। दूसरी और सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है।
चूंकि वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा पुरी यौवन पर है जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन परिसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी हुई है जिसे लेकर भवन परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ तथा खुफिया एजेंसियों के जवान आदि जगह-जगह तैनात हैं और हर एक पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।
मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
कटड़ा के साथ लगती सभी सुरक्षा चौकियों पर पुलिस तथा सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और हर एक आने जाने वाले राहगीर के साथ ही वाहन की जांच की जा रही है।
ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के जोश में किसी भी तरह की कमी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
आतंकी वारदातों के मध्य नजर कटड़ा में पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन द्वारा उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई और बैठक में मां वैष्णो देवी की यात्रा के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ज्यादा पुख्ता करने की निर्देश दिए गए। वीरवार को भी मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का जोश बरकरार रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।