माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित रहने से करोड़ों का नुकसान झेल चुके हैं कटड़ा व्यापारी, केंद्र से मांगा राहत पैकेज
मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने से कटड़ा के व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से लोन की किस्तों को माफ़ करने और जीएसटी में राहत देने की अपील की है ताकि व्यापार को पटरी पर लाया जा सके।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। मां वैष्णो की यात्रा स्थगित होने से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों के मद्देनजर कटड़ा के व्यापारी वर्ग ने सरकार से मांग की है कि वह कटड़ा के लिए राहत पैकेज की घोषणा करें।
उन्होंने दावा किया कि जारी वर्ष में व्यापार को लेकर कटड़ा के व्यापारीयों को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि जारी वर्ष के प्रारंभ में प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ, अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले व मई में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने के बाद अब बीते माह 26 अगस्त को भवन मार्ग पर आई भीषण आपदा ने काफी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
आलम यह है कि बीते 10 दिनों से मां वैष्णो की यात्रा पूरी तरह से स्थगित है। यात्रा स्थगित होने से एक और जहां भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी का कार्य करने वाले मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर चुके हैं। वही कटड़ा में होटल इंडस्ट्री के साथ ही अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले लोग भी अपने घरों की ओर और रवाना हो चुके हैं।
आर्थिक नुकसान से निकलने के लिए घोषित हो राहत पैकेज
आधार शिविर कटड़ा के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है। ऐसे हालातों में व्यापारी वर्ग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के प्रधान राकेश वजीर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कटड़ा का व्यापार तब तक पटरी पर नहीं आ सकता जब तक सरकार राहत पैकेज की घोषणा न हो। वजीर ने सरकार से अपील की है कि वह व्यापारी वर्ग द्वारा बैंकों से लिए गए लोन की किस्तों को 6 माह के लिए माफ करें। इसके अलावा बिजली के बकाया बिलों की माफी हो, 6 माह के जीएसटी में भी राहत दें ताकि व्यापार को पटरी पर लाने में मदद हो।
करीब एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देता है कटड़ा
राकेश वज़ीर ने कहा कि आधार शिवीर कटड़ा करीब एक लाख बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करता है। परन्तु जिस तरह के हालात वर्तमान में बने हुए हैं व्यापारी वर्ग को खुद को फिर से पैरों पर खड़ा होने में परेशानी होगी। ऐसे में अगर सरकार राहत पैकेज घोषित नहीं करती है तो घाटे से उभरने के लिए बेरोजगारी बढ़ना तय है। वजीर ने कहा कि वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने से कटड़ा के व्यापारी वर्ग को करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। यह नुकसान लगातार बढ़ रहा है। जिसकी भरपाई को लेकर सरकार व्यापारी वर्ग की सहायता करें।
यह भी पढ़ें- जम्मू बाढ़ प्रभावितों की कम नहीं हो रही दिक्कतें, बारिश के साथ बढ़ती जा रही धड़कनें, खाने-पीने को मोहताज हुए लोग
व्यापार को पटरी पर लाने में मददगार बने सरकार
वहीं चैंबर ऑफ़ टूरिज्म ट्रेड एंड इंडस्ट्री यानी कि कटड़ा चेंबर के प्रधान राजकुमार पादा ने सरकार से अपील की है कि वह वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 6 माह का जीएसटी रद करने की घोषणा करे। व्यापार एक बार फिर शुरू करने को लेकर कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट पर लोन की स्कीमें लागू की जाए। उन्होंने कहा कि आधार शिविर कटड़ा में लाखों परिवारों के जीवन का पोषण होता है।
चिंता में है व्यापारी वर्ग
इस साल की परिस्थितियों ने व्यापारियों को चिंता में डाल दिया है। लिहाजा सरकार जल्द से जल्द कटड़ा के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे। ताकि व्यापारी वर्ग अपना काम शुरू कर सकें। इसी बीच कटड़ा के होटल मालिक राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, सुदर्शन कोहली, रेनू जी धर, महेंद्र कुमार, रमन सिंह, प्रभात सिंह आदि ने सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द व्यापारी वर्ग की सहायता करें और राहत पैकेज की घोषणा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।