रियासी: चारपाई से मरीजों को अस्पताल ले जाते हैं पौनी के लोग, वादे के 7 साल बाद भी नहीं बनी सड़क
रियासी जिले के माडी क्षेत्र में माडी से टक्कीकोट तक 16 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 2017 से लंबित है जिससे 30000 की आबादी प्रभावित है। 2023-24 में काम शुरू हुआ लेकिन वर्षा के कारण अधूरा रह गया। ग्रामीणों को चिकित्सा और दैनिक जरूरतों के लिए पैदल चलना पड़ता है।

जुगल मंगोत्रा, पौनी\रियासी। रियासी जिले के दूरदराज के गांव मता के लोग बरसों बाद गांव में सड़क का काम शुरू होने पर खुश हुए थे, लेकिन पिछले 7 वर्षों में भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
वर्षा के चलते कई जगहों से निर्माण कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है। पौनी कस्बे के माडी क्षेत्र में वर्ष 2017 में माडी से टक्कीकोट तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा संकेतक बोर्ड लगाए गए थे।
जिसमें वर्ष 2019 को सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की जानकारी दी गई थी, लेकिन सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
वर्ष 2023-24 में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ और माडी से नाला क्षेत्र से होते हुए मता गांव तक करीब 10 किलोमीटर सड़क की कटाई हो चुकी है।
बाकी की सड़क बनाने का काम वर्षा के चलते बंद कर दिया गया है। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बताया वर्षा के चलते सड़क का काफी नुकसान हुआ है।
दो जेसीबी मलबे को हटाने में जुटी हुई है। कुछ दिनों में मलबा हटाकर लोगों की चलने लायक रास्ता बना दिया जाएगा। मता से टक्कीकोट के लिए आगे का काम भी किया जा जाएगा।
मता गांव के पूर्व नायब सरपंच राकेश कुमार, महेंद्र कुमार, रशपाल सिंह, दीवान सिंह, जगदीश सिंह, प्रीतम सिंह, अशोक सिंह, कृष्ण सिंह ने बताया 30 हजार आबादी वाले गांव मता, नपाल, प्राणकोट टक्कीकोट गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर लोग खुश हुए थे।
लेकिन वर्षा के बाद हर बार सड़क का नुकसान हो जाता है और पीएमजीएसबाई की लेट लतीफ के चलते अब तक गांव में सड़क निर्माण पूरा नहीं हो सका है।
गांव के लोग आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर पौनी में चिकित्सा सुविधा के लिए आते हैं। इतना ही नहीं गांव में अन्य खाने-पीने की सामग्री भी घोड़ों और पीठ पर लाद कर ले जाते हैं।
बीमार लोगों को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल में पहुंचाया जाता है। उन्हें उम्मीद है कि विभाग जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करेगा और वह सड़क बनने के बाद गांव में वाहन चलता देखेंगे और जरूरत अनुसार सामान भी वाहनों के जरिए ला सकेंगे।
रियासी के एई पीएमजीएसवाई अंकुश शर्मा का कहना है कि माडी से टक्कीकोट गांव तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण पर पीएमजीएसवाई द्वारा करीब 1031.65 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वर्षा के कारण सड़क के लिए की कटाई का काफी नुकसान हुआ है।
दो जेसीबी मलबा हटाने में जुटी है। आने वाले समय में बहुत जल्द सड़क का मरम्मत कार्य पूरा कर तारकोल डाली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।