कटड़ा-रियासी मुख्य मार्ग 10 दिन बाद खुला, भूस्खलन के कारण बंद हुए इस मार्ग को PWD ने आंशिक रूप से किया शुरू
मौसम में सुधार के बाद कटड़ा-जम्मू और कटड़ा-रियासी मार्ग खुल गए हैं। कटड़ा-रियासी मार्ग 10 दिन बाद खुला जहाँ 27 अगस्त को भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग मलबा हटाने में जुटा है और आंशिक रूप से मार्ग खोल दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम ठीक रहा तो मार्ग जल्द ही पूरी तरह से खुल जाएगा जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। मौसम में सुधार के बाद स्थितियां भी तेजी से सामान्य होने लगी है एक और जहां महत्वपूर्ण कटड़ा- जम्मू मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से सुचारू हो गया है तो दूसरी और कटड़ा- रियासी मुख्य मार्ग पर भी 10 दिनों के बाद वाहनों की आवाजाहि भी शुरू हो गई है।
इस मार्ग पर अभी भी चट्टाने, मालबा, पत्थर आदि पड़े हुए हैं परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगातार कार्य कर फिलहाल इस मार्ग पर वाहनों के आने जाने के लायक बना दिया है ताकि रियासी की ओर भारी वाहनों के साथ ही बस आदि का परिचालन हो सके।
यह भी पढ़ें- सिर की गंभीर चोट से जूझ रही आठ वर्षीय लड़की का एम्स जम्मू में सफल इलाज, पहली मंजिल से गिरी थी बच्ची
आपको बता दें कि कटड़ा-रियासी मुख्य मार्ग पर बालनी चैक पोस्ट के पास बीते 27 अगस्त को भारी भरकम भूस्खलन हो गया था और पहाड़ी गिरकर सड़क मार्ग पर आ गई थी जिसके चलते सड़क मार्ग का करीब 300 से 400 फीट का हिस्सा पूरी तरह से बंद हो गया था। हालांकि मार्ग को सुचारु करने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार अपने प्रयास करता रहा परंतु जरी बारिश लगातार बाधा उत्पन्न कर रही थी।
वहीं बीते वीरवार से मौसम में सुधार के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने तेजी से कार्य कर शुक्रवार दोपहर को इस महत्वपूर्ण मार्ग को आंशिक रूप से सुचारू कर दिया। जिससे भारी वाहनों का आना-जाना भी इस मार्ग से रियासी की ओर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू शहर में असुरक्षित इमारतों के साय में सिसकती जिंदगी, प्रशासनिक अनदेखी के चलते खतरे में लोगों की जान
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी एईई जुगल किशोर शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त करने को लेकर जेसीबी मशीनों से लगातार कार्य किया जा रहा है। फिलहाल इस मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया गया है ताकि वाहन चालकों की परेशानियां कुछ काम हो सके।
मौसम ने अगर इसी तरह साथ दिया तो जल्द ही यह महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा। वही कटड़ा- रियासी मुख्य मार्ग सुचारू होने से वाहन चालकों ने के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।