Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Srinagar NH Closed: रामबन के किश्तवाड़ी में पस्सियां गिरने से राजमार्ग बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:59 PM (IST)

    रामबन के किश्तवाड़ी पत्थर इलाके में पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। मौसम के बदले तेवर के कारण ही दिन में दो बार हाईवे पर ब्रेक लगाया गया। लगातार बारिश के कारण मलबा हटाने में बाधा आई। वहीं राजमार्ग पर पहाड़ों से पत्थर व मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। हालांकि अभी तक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल नहीं हो पाया।

    Hero Image
    रामबन के किश्तवाड़ी में पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। मौसम में आए बदलाव के बाद लगातार वर्षा होने से सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। रामबन के किश्तवाड़ी पत्थर इलाके में सोमवार शाम को राजमार्ग पर पहाड़ों से पत्थर व मलबा (पस्सी) गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इसके बाद रामबन में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लगातार बारिश और अंधेरा होने के कारण राजमार्ग को खोलने का काम शुरू नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबा गिरने से बंद हुआ राजमार्ग

    रामबन में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ था। इसी के साथ जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित होने लगा था। सुबह करीब नौ बजे किश्तवाड़ी पत्थर इलाके में राजमार्ग पर मलबा व पत्थर गिरने से राजमार्ग बंद हो गया। जब इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली तो फोरलेन राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी के साथ संपर्क कर राजमार्ग को खोलने का काम शुरू किया गया। सुबह करीब साढ़े 10 बजे राजमार्ग को खोलने में कामयाबी मिली और वाहनों की आवाजाही को शुरू किया गया।

    शाम को पस्सियां गिरने से राजमार्ग हुआ बंद

    शाम करीब पांच बजे फिर से तेज बारिश हुई और शाम करीब साढ़े पांच बजे पस्सियां गिरने पर राजमार्ग दोबारा बंद हो गया। इसके बाद रामबन में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मशीनरी को भी राजमार्ग को खोलने के लिए काम पर लगा दिया गया, लेकिन लगातार बारिश होने व अंधेरा होने के कारण राजमार्ग को खोलने का काम लगातार प्रभावित होता रहा। राजमार्ग के बंद होने पर रामबन में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।

    सैकड़ों वाहनों को ऊधमपुर में रोका गया

    इसके साथ काजीकुंड से जम्मू और ऊधमपुर के जखैनी से वाहनों के घाटी की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऊधमपुर में सैकड़ों वाहनों को रोक दिया गया है और रोके गए ज्यादातर वाहन ट्रक हैं। इसके साथ कुछ यात्री वाहन भी रोके गए हैं। समाचार लिखे जाने तक राजमार्ग बंद था और चालक व यात्री राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे थे।

    ये भी पढ़ें: Maa Vaishno Devi: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की मां वैष्णो देवी की आराधना, परिजनों सहित लगाई दरबार में हाजिरी

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Politics: अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ने पर मियां अल्ताफ ने तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया पसंदीदा उम्मीदवार