Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Vaishno Devi: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की मां वैष्णो देवी की आराधना, परिजनों सहित लगाई दरबार में हाजिरी

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:41 PM (IST)

    Maa Vaishno Devi जम्मू के कटड़ा में स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने मां वैष्णो देवी की आराधना की। साथ ही मां वैष्णो देवी के भजन तथा भेंटे प्रस्तुत की। शाम चार बजे कपिल शर्मा आधार शिविर कटड़ा पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने माता रानी के भजन भी गाए।

    Hero Image
    कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की मां वैष्णो देवी की आराधना।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। इसी बीच प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने परिजनों के साथ मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने भवन पर पहुंचे।

    ताराकोट मार्ग से पहुंचे वैष्णो देवी के धाम

    जानकारी के मुताबिक, कपिल शर्मा सोमवार शाम चार बजे आधार शिविर कटड़ा पहुंचे और वहां से श्राइन बोर्ड के वाहन में सवार होकर ताराकोट मार्ग से मां वैष्णो देवी भवन पहुंचे। मां वैष्णो देवी भवन पर शाम को आयोजित हुई दिव्य आरती में कपिल शर्मा ने मां वैष्णो देवी के भजन तथा भेंटे प्रस्तुत कर आराधना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के साथ किए माता के दर्शन

    इसके साथ ही अपने परिजनों के साथ मां वैष्णो के चरणों में हाजिरी लगाकर पूजा अर्चना की। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे कपिल शर्मा अपने परिजनों के साथ आधार शिविर कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Politics: अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ने पर मियां अल्ताफ ने तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया पसंदीदा उम्मीदवार

    ये भी पढ़ें; Jammu News: लोकसभा चुनाव के चलते सख्ती में इलेक्शन कमीशन, जम्मू-कश्मीर से चार करोड़ रुपये की नगदी और शराब जब्त

    comedy show banner
    comedy show banner