Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: लोकसभा चुनाव के चलते सख्ती में इलेक्शन कमीशन, जम्मू-कश्मीर से चार करोड़ रुपये की नगदी और शराब जब्त

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 07:38 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सख्ती बना रखी है। इसके साथ ही भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार करोड़ रुपये की नकदी शराब और ड्रग्स जब्त किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा के 75 सालों के इतिहास में अब तक देश भर में 4650 करोड़ रुपये की जब्ती हो चुकी है जो 2019 की तुलना में 175 करोड़ रुपये ज्यादा है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के चलते सख्ती में इलेक्शन कमीशन (फाइल फोटो)।

    पीटीआई, जम्मू। भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को जब्ती के बाद बताया कि अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में 4 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, ड्रग्स और मुफ्त की चीजें जब्त की हैं। साथ ही बताया कि चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा जब्ती की है। अब तक देश भर में कुल 4650 करोड़ रुपये की जब्ती हो चुकी है, जो साल 2019 की तुलना में 175 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब्ती में बरामद हुआ ये सामान

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 1.2 करोड़ रुपये की नकदी, 63 लाख रुपये की शराब, 2.35 करोड़ रुपये की दवाएं, 25,800 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 5.59 लाख रुपये की मुफ्त वस्तुएं और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

    साथ ही बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल जब्ती की कीमत 4.2 करोड़ रुपये है। इसी तरह लद्दाख में शराब सहित 11,580 रुपये की सभी वस्तुएं जब्त की गई, जिससे यह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे कम जब्ती बन गई।

    बरामदगी के मामले में 30वें स्थान पर जम्मू-कश्मीर

    चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उसकी कार्रवाई जारी रहेगी। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू और कश्मीर बरामदगी के मामले में 30वें स्थान पर है। इसमें कहा गया है कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को शुरू होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले ही धनबल के खिलाफ चुनाव आयोग की दृढ़ लड़ाई में प्रवर्तन एजेंसियों ने 4650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है।

    साल 2019 में हुई थी 3475 करोड़ रुपये की जब्ती

    यह साल 2019 में पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान जब्त किए गए 3,475 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है। गौरतलब है कि 45 प्रतिशत जब्ती ड्रग्स और नशीले पदार्थों की है, जिन पर आयोग का विशेष ध्यान है।

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 'आज भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है', कठुआ की रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह

    ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather Today: मुगल रोड पर फिर हिमपात, यातायात बंद, अगले चार दिन ऐसा रहेगा घाटी का मौसम

    comedy show banner
    comedy show banner