Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: 2.5 लाख सरपंचों को 'सरपंच संवाद ऐप' से जोड़ने की तैयारी, आम जनता की जीवन में ऐसे करेगा मदद

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    सरपंच संवाद के माध्यम से देशभर के सरपंचों को ज्ञान प्रसार और सहयोग के लिए एक विशेष और सुविधाजनक एकल मंच प्रदान करना है। यह ऐप सरपंचों को सर्वोत्तम प्रथाओं को आपस में साझा करने गांवों में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने उनकी जरूरतों के अनुरूप सामग्री की खोज करने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने और विशेषज्ञों से सुझाव लेने में मदद करेगा।

    Hero Image
    देश के 2.5 लाख सरपंचों को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ेगा सरपंच संवाद ऐप।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। पूरे देश में सरपंचों का अखिल भारतीय नेटवर्क स्थापित करने व जम्मू कश्मीर में सरपंच समुदाय को एकजुट और मजबूत करने उद्देश्य से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) की ओर सरपंच संवाद आयोजित किया गया।

    क्यूसीआई के चेयरपर्सन जैक्से शाह द्वारा परिकल्पित इस सरपंच संवाद आउटरीच कार्यक्रम में जिला विकास परिषद, ब्लॉक विकास परिषद के साथ विभिन्न सरपंचों ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ सरपंच के पुरस्कार विजेता हिमांशू पटेल कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए। वर्ष 2011 में पुंसरी गांव को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार दिया गया था और वर्ष 2015 में हिमांशु पटेल को देश के सर्वश्रेष्ठ सरपंच का पुरस्कार मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.5 लाख सरपंचों को आपस में जोड़ने का लक्ष्य

    कार्यक्रम में पटेल ने बताया कि भारत के गांवों में गुणवत्ता के मिशन को ले जाने और ग्रामीण विकास को पुनर्जीवित करने के लिए क्यूसीआइ ने 12 सितंबर 2023 को असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की मौजूदगी में सरपंच संवाद' मोबाइल एप्लिकेशन राजभवन गुवाहाटी में लांच की। उन्होंने कहा कि सरपंच संवाद ऐप का लक्ष्य देश के 2.5 लाख सरपंचों को डिजिटल नेटवर्क स्थापित कर आपस में जोड़ना है।

    सरपंच संवाद के माध्यम से देशभर के सरपंचों को ज्ञान, प्रसार व सहयोग के लिए एक विशेष और सुविधाजनक एकल मंच प्रदान करना है। यह ऐप सरपंचों को सर्वोत्तम प्रथाओं को आपस में साझा करने, गांवों में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने, उनकी रुचियों और जरूरतों के अनुरूप सामग्री की खोज करने, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने, प्रशिक्षण मॉड्यूल से सीखने और विशेषज्ञों से सुझाव लेने में मदद करेगा।

    भारतीय गांवों में गुणवत्ता की नींव होगी मजबूत

    इस अवसर पर डीडीसी अध्यक्ष ऊधमपुर लाल चंद ने कहा कि सरपंच संवाद ऐप सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करने में जमीनी स्तर के नेताओं को सुविधा प्रदान करेगा। यह सुशासन के एजेंडे को भी गांव स्तर तक ले जाने में मददगार होगा। उन्होंने सरपंचों को सशक्त बनाने के लिए क्यूसीआइ की अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनका मानना है कि यह भारतीय गांवों में गुणवत्ता की मजबूत नींव रखेगा और जीवनगुणवत्ता में सुधार करेगा।

    उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के लिए संपन्न आत्मनिर्भर गांवों का निर्माण करेगा। क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के उपनिदेशक माणिक गुप्ता ने भी इस अवसर पर बात की और कहा कि क्यूसीआइ भारत के ग्रामीण परिदृश्य को मजबूत करके एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत के भविष्य को आकार देने में एक जिम्मेदार खिलाड़ी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के उपनिदेशक माणिक गुप्ता व उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को संचालित करने और प्रतिभागियों के साथ प्रभावी ढंग से जुड़ने के लिए कड़े प्रयास किए।

    यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir को 86 हजार करोड़ रुपये के मिले प्रस्ताव, विदेशी इन्वेस्टर्स को मिल रहा नया गंतव्य