मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, अचानक बंद हुई हेलीकॉप्टर सेवा; आखिर क्यों लिया गया यह फैसला
पिछले दो-तीन दिनों से मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। कटड़ा हेलीपैड लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा और ताराकोट मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई। कम संख्या में श्रद्धालु यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) कर रहे हैं पर उनकी श्रद्धा में कोई कमी नहीं है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। पिछले दो-तीन दिनों में मां वैष्णो देवी की यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते मां वैष्णो की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है।
एक और जहां बड़ी कम संख्या में श्रद्धालु वर्तमान में अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही सभी मार्ग यहां तक की कटड़ा आदि में सन्नाटा छाया हुआ है और इक्का दुक्का श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं।
कटड़ा हेलीपैड लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा
मां वैष्णो देवी की यात्रा (Maa Vaishno Devi) में भारी कमी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शाम को करीब 6:00 बजे लगातार दूसरे दिन भी नए ताराकोट मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को स्थगित कर दिया और श्रद्धालु पारंपरिक मार्ग से ही अपने मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे।
दूसरी ओर डीजीसीए के निर्देशों पर कटड़ा हेलीपैड लगातार दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रहा, जिसके चलते हेलीकॉप्टर सेवा लगातार दूसरे दिन स्थगित रही, जिसको लेकर हेलीकॉप्टर सेवा के इच्छुक श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्टू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा (Mata Vaishno Devi) करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, शुरू हुई 5 नई सेवाएं; मां के दर्शन करना अब और आसान
बैटरी कार सेवा और रोपवे केवल कार सेवा चालू रही
हालांकि, भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन (Maa Vaishno Devi Yatra) तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार सुचारू हैं और जिनका श्रद्धालु लगातार लाभ उठा रहे हैं।
वीरवार को मौसम ने पल-पल अपना रंग बदला क्योंकि बीते बुधवार देर रात्रि को जहां लगातार गरज चमक के साथ ही बारिश तथा तेज हवाएं लगातार चलती रही, वहीं वीरवार तड़के भी गरज चमक के साथ करीब तीन से चार घंटा मध्यम बारिश हुई और लगातार ठंडी हवाएं चलती रही। जिसको लेकर भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को मार्ग पर बने सेडो में आसरा लेना पड़ा और मौसम में सुधार होने के बाद भवन की ओर और रवाना होते रहे।
फिलहाल मौसम बेरुख बना हुआ है और लगातार ठंडी हवन चल रही है। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर एक ओर जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही सुरक्षाबल के जवान तैनात हैं, तो दूसरी ओर श्राइन बोर्ड द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं।
कटड़ा पहुंचने वाली अधिकांस ट्रेनें खाली
वर्तमान में यात्रा पंजीकरण की बात हो या मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन की बात श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, यहां तक की श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान पूरी श्रद्धा के साथ पवित्र गर्भ जून गुफा के भी दर्शन कर रहे हैं। मां वैष्णो देवी यात्रा में भारी काम के चलते श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा भी पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है, क्योंकि कटड़ा पहुंचने वाली अधिकांश ट्रेनें लगातार खाली ही पहुंच रही है।
ट्रेनों से मात्र 15% से 20% ही श्रद्धालु मां वैष्णो की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं। बीते 7 मई को 14940 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी की यात्रा की थी। वहीं, 8 मई यानी कि वीरवार दोपहर 2:00 बजे तक करीब 5300 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर और रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।