Jammu Kashmir Crime News: रियासी में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी ठिकाने से विस्फोटक और हथियार बरामद
रियासी जिला ( Jammu Kashmir News) के दूर-दराज बुधन वन क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों द्वारा छुपाया गए आईईडी और हथियार सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया। सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके में आतंकियों द्वारा एक जगह पर विस्फोटक तथा हथियार छुपाए होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। इसे सुरक्षा एजेंसियां बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है।

संवाद सहयोगी, रियासी। (Jammu Kashmir Crime News) रियासी जिला के दूर दराज बुधन वन क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्र में आतंकियों द्वारा छुपाया आईईडी और हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद की। उस क्षेत्र में आतंकियों द्वारा एक स्थान पर विस्फोटक तथा हथियार छुपाए होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया।
आतंकियों द्वारा छिपाए विस्फोटक तथा हथियारों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा
इस दौरान वन क्षेत्र में चट्टानों के बीच छुपाए विस्फोटक तथा हथियारों को सुरक्षा बलों ने ढूंढ निकाला। उन्हें कब्जे में करने के साथ ही आतंकियों के उस ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया गया। आतंकी ठिकाने से बरामद सामान में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ 9 आईईडी, 3 पिस्तौल , पिस्तौल की 3 मैगजीन, पिस्तौल के 20 राउंड, लगभग एक किलोग्राम विस्फोटक पाउडर, एके-47 के 25 राउंड।
एके-47 राउंड के 6 खोल, 9 वोल्ट की 8 डीसी बैटरी , लिथियम-आयन 12 वोल्ट की 3 बैटरी , 3 बंडल में लगभग 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर , 10 एए बैटरी (1.2 वी) 6 बड़े मैग्नेट , 7 विस्फोटक सुरक्षा फ्यूज, एक कंबल, 3 ड्रेसिंग बैंडेज , सुई के साथ 2 सीरिंज , 8 मीटर रस्सी और सिगरेट के 2 पैकेट शामिल हैं। इस सफल ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की सतर्कता और किसी भी संभावित खतरे से राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।