वैष्णो देवी भवन पर कैसा है मौसम का हाल, रोपवे और बैटरी कार की भी मिल रही सुविधा; हेलिकॉप्टर सेवा रुकी
कटड़ा में वैष्णो देवी धाम का मौसम सुहावना है जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं। पंजीकरण के बाद वे परिजनों के साथ भवन की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि बादलों के कारण हेलीकॉप्टर सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही पर बैटरी कार और रोपवे सेवाएँ जारी हैं।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। वैष्णो देवी धाम पर फिलहाल मौसम सुहावना बना हुआ है। इस समय श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। श्रद्धालु लगातार अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ निरंतर भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
शुक्रवार को बाद दोपहर तक मौसम सामान्य रहा पर उसके उपरांत आसमान पर घने बादलों का जमघट लग गया एक और जहां श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान बाद दोपहर तक तपती धूप का सामना करना पड़ा।
वहीं श्रद्धालुओं को कुछ देर हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध हुई पर उसके उपरांत मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट लग गया और हेलीकॉप्टर सेवा को स्थगित करना पड़ा।
रोपवे और बैटरी कार की मिल रही सुविधा
हालांकि, श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही है और श्रद्धालु इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
श्रद्धालु एक और जहां मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान धार्मिक अर्धकुवारी मंदिर प्रांगण में पवित्र बा प्राचीन गर्भ जून गुफा के लगातार दर्शन कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के बाद निरंतर भैरव घाटी रवाना होकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे है।
आगामी रक्षाबंधन त्यौहार के साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी आदि को लेकर वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट देखने को मिल रही है वर्तमान में 10000 से 13000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो की यात्रा को लेकर आधार शिकटड़ा पहुंच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।