Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी में कैसे हैं हालात? अचानक 45% श्रद्धालुओं ने रद की बुकिंग; घोड़े-पिट्ठू वाले उदास

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:55 AM (IST)

    पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) पर तत्काल कोई बड़ा प्रभाव नहीं है परन्तु भविष्य में असर दिखने की संभावना है। हालांकि श्रद्धालुओं ने अग्रिम बुकिंग रद करनी शुरू कर दी है जिससे होटल और अन्य सेवाओं की बुकिंग में गिरावट आई है। श्राइन बोर्ड यात्रा को सुरक्षित बताने में सक्रिय है।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा की अग्रिम बुंकिंग रद होने लगी है।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का फिलहाल मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) की यात्रा पर कोई बड़ा असर नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इस हमले का असर पड़ सकता है क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं ने अपनी अग्रिम बुकिंग रद करनी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद

    इनमें मां के भवन पर कमरे, हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सेवाओं की 10 से 15 प्रतिशत जबकि होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद हुई है। यात्रा में बढ़ोतरी को लेकर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) श्राइन बोर्ड पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और देशभर में यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी में पूरन सिंह बनकर काम कर रहा था मनीर हुसैन, पुलिस ने फर्जी कार्ड के साथ ऐसे दबोचा

    कटड़ा से लेकर भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। होटलों की 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद हुई है। अग्रिम बुकिंग रद होने को लेकर पर्यटन विभाग, श्राइन बोर्ड, राज्य प्रशासन, होटल उद्योग पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि कटड़ा से लेकर भवन तक माहौल शांतिपूर्ण है। श्रद्धालु बेखौफ होकर मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा करें।

    पहलगाम हमले का पड़ सकता है असर

    बुधवार को भी मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बना रहा और रात आठ बजे तक 23600 श्रद्धालु भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वहीं, श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है, लेकिन आने वाले दिनों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर पड़ सकता है।

    वहीं, पर्यटन विभाग की बात करें तो अग्रिम बुकिंग रद होनी शुरू हो गई है। कटड़ा होटल व रेस्तरा संघ के वरिष्ठ उप प्रधान वरिंदर केसर ने बताया कि मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Yatra) की यात्रा को लेकर होटल उद्योग को लगातार झटका लग रहा है। श्रद्धालु तेजी से अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं। 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग अभी तक श्रद्धालु रद करवा चुके हैं।

    व्यापारी वर्ग में निराशा

    वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स ट्रेड टूरिज्म इंडस्ट्री कटडा के प्रधान राजकुमार पादा ने बताया कि पहलगांम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का असर कटड़ा में होटल उद्योग पर बुरी तरह से पड़ा है। श्रद्धालु (Maa Vaishno Devi Yatra) लगातार अपनी अग्रिम बुकिंग रद करवा रहे हैं।

    होटल उद्योग से जुड़े अमित शर्मा, राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, निशांत शर्मा, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि श्रद्धालु अग्रिम बुकिंग लगातार रद करवा रहे हैं। आने वाले दिनों में यात्रा में गिरावट को लेकर होटल उद्योग के साथ जुड़े लोगों के साथ-साथ घोड़े वाले, पिट्ठू वाले और सभी तरह के व्यापारी वर्ग चिंतित है।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी में घोड़ा-पिट्ठू और पालकी वाले क्यों हैं निराश? व्यापारियों में भी छाई मायूसी; आखिर क्या है वजह