Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर! नवरात्र में इन श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा और बैटरी कार सेवा फ्री

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 09:55 AM (IST)

    कटड़ा में शारदीय नवरात्र के दौरान मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) की यात्रा जारी है। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक दर्शन कर रहे हैं। पूरे रास्ते को सजाया गया है और भक्तिमय माहौल है। यात्रा में कमी के बावजूद श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं खासकर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गर्भ जून गुफा और भैरव घाटी में भी चहल-पहल बनी हुई है।

    Hero Image
    भक्ति भाव से श्रद्धालु कर रहे हैं मां वैष्णो देवी की यात्रा। फाइल फोटो

    राकेश शर्मा, कटड़ा। जारी पवित्र शारदीय नवरात्र में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा भाव तथा जोश के साथ अपनी मां वैष्णो की यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) जारी रखे हुए हैं। पवित्र शारदीय नवरात्र में एक और जहां श्रद्धालु भवन परिसर में की गई भव्य सजावट को देख मंत्रमुग्ध हो रहे हैं तो वहीं मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी पवित्र शारदीय नवरात्र में आधार शिवीर कटड़ा से लेकर मां वैष्णो देवी भवन (Mata Vaishno Devi) तक एक और जहां जगह-जगह भव्य सजावट की गई है तो दूसरी ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर परिवार तथा साथियों के साथ लगातार भवन की ओर रवाना हो रहे हैं।

    मां वैष्णो की यात्रा (Maa Vaishno Devi Yatra) के दौरान श्रद्धालु जय माता दी का जयघोष कर एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे हैं, तो वहीं मां वैष्णो देवी के भजनों का गुणगान करते हुए निरंतर मां वैष्णो देवी के भवन परिसर की ओर बढ़ रहे हैं। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। हालांकि, जारी पवित्र शारदीय नवरात्र में मां वैष्णो की यात्रा (Maa Vaishno Devi) में कमी लगातार जारी है जिसके कारण वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी की तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

    श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं लगातार उपलब्ध हो रही हैं। इनमें हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं शामिल हैं, तो वहीं श्रद्धालु घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि की सेवाओं का भी लगातार लाभ उठा रहे हैं।

    जारी शारदीय नवरात्र में दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी (Free Sewa in Vaishno Devi) की यात्रा पूरी तरफ से यादगार बनी हुई है क्योंकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा एक और जहां दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा सेवा निशुल्क रखी गई है तो वहीं बैटरी कार सेवा भी निशुल्क हासिल कर दिव्यांग श्रद्धालु लगातार मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

    मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही अर्धकुंवारी मंदिर परिसर तथा भैरव घाटी में श्रद्धालुओं की चहल-पहल लगातार बनी हुई है क्योंकि श्रद्धालु पवित्र व प्राचीन गर्भ जून गुफा के लगातार दर्शन कर रहे हैं तो वहीं मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन कर परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं और भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

    बुधवार को मौसम आमतौर पर साफ रहा जिसके कारण श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी (Vaishno Devi Free Sewa) की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

    पहले नवरात्र यानी की बीते 22 सितंबर को 13600 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं दूसरे नवरात्रि यानी की 23 सितंबर को 12589 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे वहीं 24 सितंबर यानी कि बुधवार शाम 5:00 बजे तक करीब 10500 श्रद्धालु पंजीकरण करवरकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।