Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: जानवरों के बाड़े में लगी आग... 25 जानवर जले जिंदा, रामनगर तहसील के सूरनी गांव की घटना

    By pankaj sarafEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:56 PM (IST)

    रामनगर तहसील के सूरनी गांव में जानवरों के बाड़े में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई और इस कार 25 जानवर जिंदा जल गए। जिससे जानवरों के मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से पिड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। आग की लपटने देख शोर मचाकर लोगों को इकट्टा किया गया।

    Hero Image
    जानवरों के बाड़े में आग लगने से 25 जानवर जिंदा जले (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, रामनगर। 25 Animal Burnt Due To Fire Broke Out: रामनगर तहसील के सूरनी गांव में जानवरों के बाड़े में रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से 25 जानवर जिंदा जल गए। जिससे जानवरों के मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से पिड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग ने सभी जानवरों को लिया लपेटे में

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात को सूरनी गांव के सूरम चंद पुत्र तारा चंद तथा चानू राम पुत्र लेखू राम के जानवरों के बाड़े में अचानक आ लग गई। परिवार के लोगों ने जब आग की लपटने उठती हुई देखी तो समूचे गांव के लोगों को शोर मचाकर इकट्टा किया और पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी।

    लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि उसने बाड़े में बंधे करीब 25 जानवरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी जानवरों की मौत हो गई। जानवरों में 15 भेड़े व 10 दुधारु पशु शामिल थे। वहीं रामनगर पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

    ये भी पढे़ं- कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर किया सर्तक, स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से निपटने वाली तैयारियों की समीक्षा की

    comedy show banner
    comedy show banner