Udhampur: Bollywood के मशहूर गायक Jubin Nautiyal पहुंचे वैष्णो देवी, बोले- 'मां के प्रति रखते हैं असीम आस्था'
बुधवार देर रात को करीब 900 बजे बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल अपने माता-पिता व सहयोगियों के साथ मां वैष्णो देवी भवन पहुंचे। वह रात में भवन पर रुकेंगे। वीरवार को सुबह मां के दर्शन करने के साथ दिव्य आरती में शामिल होंगे। वहां से पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड लेकर मां के जयकारे लगाते हुए पैदल भवन पहुंचे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) बुधवार देर रात अपने माता-पिता व सहयोगियों के साथ मां वैष्णो देवी (Maa Vaioshno Devi) भवन पहुंचे। वह रात में भवन पर रुकेंगे।
वीरवार को सुबह मां के दर्शन करने के साथ दिव्य आरती में शामिल होंगे। जुबिन नौटियाल बुधवार रात को करीब 9:00 आधार शिविर कटड़ा पहुंचे। वहां से पंजीकरण करवा कर व आरएफआइडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी) यात्रा कार्ड प्राप्त कर मां के जयकारे लगाते हुए पैदल भवन की ओर रवाना हुए और देर रात भवन पहुंचे।
मां वैष्णो देवी के प्रति है असीम आस्था- जुबिन
आधार शिविर कटड़ा में जुबिन नौटियाल ने बताया कि वह मां वैष्णो देवी के प्रति असीम आस्था रखते हैं। जब भी मौका मिला तो वह तुरंत मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, यह मां वैष्णो देवी की अपार कृपा है।
ये भी पढे़ं- Elvish Yadav ने मां वैष्णो देवी के दरबार में लगाई हाजिरी, बोले- मां अत्यंत कृपालु है... भरती हैं सब की झोलियां
जुबिन ने लिखे हैं ये भजन
जुबिन नौटियाल एक ओर जहां बॉलीवुड में गायकी के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, तो दूसरी ओर प्रख्यात भजन गायक भी हैं। उनके कई भजन प्रसिद्धि पा चुके हैं जिनमें ....बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आए हैं... मेरी मां के बराबर कोई नहीं... श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा... मैं बालक तू माता शेरावालिए आदि प्रमुख हैं।
ये सभी भजन घर-घर गए जाते हैं। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बन रहे भव्य मंदिर को लेकर जुबिन नौटियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने प्रभु राम का भजन प्रस्तुत किया है, जो विश्वभर में प्रसिद्धि पा चुका है। जुबिन नौटियाल अपने पिता रामशरण नौटियाल, माता नीना नौटियाल वह अन्य साथियों के साथ मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।