Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो', विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का बांग्लादेश को कड़ा संदेश

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 03:40 PM (IST)

    विजय दिवस 2024 के अवसर पर ऊधमपुर में पूर्व सैनिकों ने बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश सरकार को अपने संविधान के अनुसार हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

    Hero Image
    श्रद्धांजलि स्थल पर बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते पूर्व सैनिक।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ऊधमपुर की तरफ से शहीद मेजर नारायण सिंह चौक के पास स्थित श्रद्धांजलि स्थल पर विजय दिवस जोश व उत्साह के साथ मनाया गया।

    इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिजन मौजूद रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने बांग्लादेश सरकार से मांग की कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर बलिदानियों को किया गया नमन

    सोमवार सुबह ऊधमपुर के श्रद्धांजलि स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने हिस्सा लेकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुतियां देने वाले वीर बलिदानियों के बलिदान को नमन किया।

    सभी ने बारी-बारी से शहीदी स्मारक पर फूल और फूल मालाएं चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हैपी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, शहीद इंस्पेक्टर कमल सिंह बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल ऊधमपुर के विद्यार्थी मौजूद थे। जब तक कार्यक्रम चलता रहा तब तक विद्यार्थी व एनसीसी कैडेट भारत माता की जय के जयघोष लगाते रहे।

    यह भी पढ़ें- 'वीरों का बलिदान पीढ़ियों को प्रेरित करेगा,' विजय दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

    जब भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान ने टेके थे घुटने

    इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल बलवंत ने बताया कि सन 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के आगे घुटने टेक कर आत्मसमर्पण किया था। पूरे विश्व में कभी इतने अधिक सैनिकों ने किसी सेना के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया था।

    भारतीय सेना ने आज के दिन इतिहास रचा था। इस युद्ध में हमारे देश के कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज हम सभी उन जवानों को याद कर रहे हैं। हर साल इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी पूरे जम्मू-कश्मीर और देशवासियों को बधाई है।

    बांग्लादेश को दिया कड़ा संदेश

    उन्होंने कहा आगे कहा कि आज हम बांग्लादेश को कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार करना तुंरत बंद किया जाए।

    बांग्लादेश की मौजूदा सरकार को अपने संविधान के मुताबिक हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। अभी भी समय है। बांग्लादेश को अपने देश काम करने के तरीके में सुधार करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Vijay Diwas: 31 तोपों की सलामी के साथ ढाका में शुरू हुआ विजय दिवस समारोह, दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि