Encounter In Udhampur: ऊधमपुर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, CRPF और सेना ने की इलाके में घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बता दे कि इससे पहले कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। कठुआ में आतंकी हमले के बाद अब ऊधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। संग और मंग इलाके में पुलिस पोस्ट के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई।
सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
बताया जा रहा है रात आठ बजे के करीब आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरु हुई है। एसओजी, सीआरपीएफ और सेना आतंकियों की घेराबंदी कर रही है। इससे पहले 28 अप्रैल 2024 को आतंकियों ने बसंतगढ़ के चोचरू गला में आतंकियों ने एसपीओ और वीडीजी के दल पर घात लगा कर हमला किया था। इसमें एक वीडीजी बलिदान हो गए थे।
ऊधमपुर के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा कि उधमपुर जिले के बसंतगढ़ तहसील के संग पुलिस पिकेट में गोलीबारी की खबर मिली है।
ढाई महीने बाद इलाके में फिर हुई मुठभेड़
उसके बाद से इलाके में सघन तलाशी अभियान और आतंकियों के स्केच जारी किए थे। आतंकियों को शरण देने वाले उनके एक मददगार को भी कठुआ के लोहा नाथी से गिरफ्तार किया गया था। आतंकियों की मौजूदगी लगातार देखी जा रही थी। आज ढाई माह के बाद इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना सामना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।