Mata Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम के कारण 7 घंटे स्थगित रही मां वैष्णो देवी की यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा भी रही बंद
श्री माता वैष्णो देवी यात्रा में मौसम बार-बार बाधा डाल रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रात में यात्रा स्थगित कर दी गई लेकिन सुबह फिर शुरू हो गई। खराब मौसम के बावजूद यात्रा सुचारू रूप से जारी है और प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा बाधित है पर अन्य सेवाएं चल रही हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी यात्रा में मौसम बार-बार बाधा बन रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्राईन बोर्ड लगातार मौसम पर नजर रखे हुए है। यही वजह है कि रात को बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर असुविधा न हो इसके लिए यात्रा को गत रविवार देर रात 11 बजे स्थगित कर दिया गया। सुबह 6.15 बजे यात्रा को बहाल कर दिया गया।
खराब मौसम तथा बीच-बीच में हो रही बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा इस समय सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन के साथ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मौसम विभाग जारी की गई चेतावनी के बाद ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए रात को यात्रा स्थगित की गई थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कई भागों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, कल भी बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन सतर्क
यात्रा मार्ग पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बैटरी कार सेवा व भवन से भैरो घाटी के बीच केबल कार सेवा सुचारू रूप से जारी है। हां, आसमान में बादल छाए रहने व खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही। वहीं रात को यात्रा स्थगित कर दिए जाने की वजह से श्रद्धालु परेशान हुए परंतु सुबह यात्रा आरंभ होते ही उन्होंने राहत की सांस ली।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह ही भवन की ओर जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। सोमवार को भी दिनभर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर घने बादलों का जमघट लगा रहा। हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई। जिसकी वजह से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने घोड़ा, पिट्ठू व पालकी आदि की सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखी।
श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान घनी धुंध के साथ ठंडी हवाओं के बीच लगातार भवन की ओर रवाना होते रहे। भवन परिसर के साथ भैरव घाटी सहित अन्य मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं। ये लोग लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर करीबी निगाह रखे हुए हैं।
वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालु जारी दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बीते 17 अगस्त को 16546 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी जबकि 18 अगस्त यानी कि सोमवार शाम 5:00 बजे तक करीब 17500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।