पागल कुत्ते ने नौ लोगों को काटकर किया लहूलुहान
संवाद सहयोगी कटड़ा नगर कटड़ा में मंगलवार को उस समय दहशत फैल गई जब आवारा पागल कु
संवाद सहयोगी, कटड़ा : नगर कटड़ा में मंगलवार को उस समय दहशत फैल गई जब आवारा पागल कुत्ते ने करीब नौ लोगों को काट लिया। हलाकि इस आवारा पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए नगरपालिका कटड़ा द्वारा विभिन्न टीमें लगाई गई हैं, पर अभी तक पागल कुत्ता काबू में नहीं आया है। मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 12 तथा वार्ड नंबर 13 में गुजर रहे लोगों पर पागल कुत्ते ने एकाएक हमला कर दिया और करीब नौ लोगों को काट लिया। तुरंत ही नगरवासियों ने घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान वीना (32) निवासी कटड़ा, मोहन लाल (55) निवासी कटड़ा, मुश्ताक (25) निवासी ऊधमपुर, आदित्य (19) निवासी कोटली, कटड़ा, रीतिका (13) निवासी हंसाली, कटड़ा, मंजूर हुसेन (30) निवासी कटड़ा, हरि सिंह (46) निवासी कटड़ा, मंगल राम (40) निवासी कटड़ा, सोनाक्षी, (9) निवासी कटड़ा के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष विमल इंदु कटड़ा अस्पताल में पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए नगरपालिका की टीमें अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ एसपीसीए चेयरमैन डीसी रियासी इंदु कंबल चिब के साथ ही सचिव एसडीएम कटड़ा अशोक चौधरी तथा प्रधान ओम प्रकाश बाली से अपील की है कि वह अपने कार्यालय में एंटी रैबीज इंजेक्शन की व्यवस्था करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना में घायल लोगों को तुरंत राहत मिल सके। वहीं, बीएमओ कटड़ा डॉ. गोपाल दत्त ने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।