Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कड़ाके की ठंड के बावजूद मां वैष्णो देवी यात्रा जारी, 21 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 10:28 PM (IST)

    सोमवार को कटड़ा और मां वैष्णो देवी दरबार में मौसम साफ रहा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत मिली। पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के बावजूद, 21 हज ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कड़ाके की ठंड में भी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। कटड़ा सहित मां वैष्णो देवी के पावन दरबार में सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहा। सुबह से ही आसमान साफ रहने से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान राहत मिली। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहा, जिससे ठिठुरन बनी रही, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

    यात्रा मार्ग दिनभर 'मां वैष्णो देवी के जयकारों' से गूंजता रहा। मौसम अनुकूल रहने के चलते मां वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर सेवा भी दिनभर सुचारू रूप से जारी रही। हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन से विशेषकर बुजुर्ग, बीमार तथा कम समय में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिली। यात्रा को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से चलती रही।

    आंकड़ों के अनुसार, सोमवार देर शाम 7 बजे तक देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 21 हजार श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेकर पवित्र भवन की ओर रवाना हो चुके थे, जबकि रविवार को लगभग 23600 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए।

    देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी रहा। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस और श्राइन बोर्ड के कर्मी तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

    ठंडी हवाओं के बीच भी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ माता के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते नजर आए। मौसम साफ रहने के कारण आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।