Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बालीवुड में पांव जमा रहीं Deepali ने कहा- मौका मिला तो डोगरी में भी करेंगी काम

    By Rakesh SharmaEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:04 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के दौरे पर आईं अभिनेत्री दीपाली चौहान ने कटड़ा मेें कहा कि उन्हें एक प्रतिष्ठित डायरेक्टर ने अपनी नई फिल्म में एक चैलेंजिंग रोल आफर किया ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    दीपाली चौहान ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो डोगरी फिल्म या गाने मेें भी काम कर सकती हैं।

    कटड़ा, संवाद सहयोगी : बालीवुड में पांव जमा रहीं अभिनेत्री दीपाली चौहान ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो डोगरी फिल्म या गाने मेें भी काम कर सकती हैं। वह भाषा के बंदिशों में बंधना नहीं चाहतीं। दीपाली एक बहुभाषी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने लेटेस्ट पंजाबी गीत 'चक देने' में भी अपनी बेहतर अदाकारी से तारीफ बटोरी है। हरियाणवी के साथ-साथ पंजाबी इंडस्ट्री में भी वह काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने अभी कुछ ही प्रोजेक्ट्स में काम किया है, लेकिन उन्हें फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है।

    जम्मू कश्मीर के दौरे पर आईं अभिनेत्री दीपाली चौहान ने कटड़ा मेें कहा कि उन्हें एक प्रतिष्ठित डायरेक्टर ने अपनी नई फिल्म में एक चैलेंजिंग रोल आफर किया है। बकौल दीपाली इस चुनौतीपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान स्थापित करने में उनका आकर्षक और ग्लैमरस लुक ही प्लस प्वाइंट साबित हुआ है। जबकि बहुत डाउन टू अर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वह एक पाजिटिव विचार की लड़की हैं। हमेशा चाहती हैं कि उनके प्रशंसक हमेशा उन्हें प्यार करें। उनके काम को पसंंद करें। हालांकि यह बड़ी चुनौती है।

    बता दें कि दीपाली चौहान को कुछ गानों के लीड रोल में देखा गया है। दीपाली ने 'बेवफा' नामक एक गीत में असाधारण अभिनय का परिचय दिया है, जो उनके डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गीत साबित हुआ है। दीपाली इस समय अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'मेरे सनम' और 'तेरे बिन रह न पाएंगे' म्युजिक वीडियो में दीपाली एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं। दीपाली ने कई आकर्षक फोटोशूट भी कराया है, जिसके ग्लैमरस पोस्टर ने उन्हें इस फिल्मी करिअर में आगे बढ़ने में मदद की है।