वैष्णो देवी धाम पर भूस्खलन से 18 घंटे तक बंद रहा बैटरी मार्ग, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से की ये अपील
कटड़ा में खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद माँ वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। सुरक्षा कारणों से बैटरी कार मार्ग को बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में खोल दिया गया। श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

राकेश शर्मा, कटड़ा। वर्तमान में खराब मौसम तथा लगातार हो रही बारिश के के बीच तमाम दुश्वारियों के बावजूद श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।
बीते सोमवार शाम को एकाएक शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी दिन पर जारी रही जिसके कारण श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा श्रद्धालु की सुरक्षा को देखते हुए बीते सोमवार देर शाम करीब 7:00 बजे महत्वपूर्ण बैटरी कर मार्ग को बंद कर दिया गया क्योंकि इस मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर गिरने की घटना लगातार हो रही थी।
वहीं, मां वैष्णो देवी की यात्रा को निकले श्रद्धालुओं को केवल पारंपरिक मार्ग का ही इस्तेमाल करना पड़ा। दूसरी और बाण गंगा क्षेत्र में भूस्खलित क्षेत्र की पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिरने की घटनाओं को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा इस मार्ग को बंद कर दिया गया और श्रद्धालुओं को नए ताराकोट मार्ग के साथ ही बाणगंगा के वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दिया गया।
ताकि श्रद्धालु नई ताराकोट मार्ग के साथ ही प्राचीन मार्ग से अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा आराम से कर सके।
दोपहर एक बजे खोला गया मार्ग
वहीं, मंगलवार बाद दोपहर मौसम में आंशिक सुधार को लेकर बैटरी कार को साफ करके तथा निरीक्षण के बाद दोपहर 1:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया जिसको लेकर श्रद्धालु के रहता की सांस ली इसके साथ ही बैटरी कार सेवा भी सुचारू हो गई।
दूसरी और खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केबल कार सेवा भी बीच-बीच में उपलब्ध हुई | श्रद्धालु भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरव नाथ के चरणों में नतमस्तक होते रहे।
खराब मौसम तथा हो रही बारिश के मध्य नजर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
श्राइन बोर्ड के निर्देशों का पालन करें
वहीं श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड में श्रद्धालुओं को निर्देश दिए हैं कि वैष्णो देवी यात्रा के दौरान जारी निर्देशों का पालन करें ताकि वैष्णो देवी यात्रा सुखमय बनी रहे।
बीते 11 अगस्त को 18042 से श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाथ में दिखाई थी तो वही 12 अगस्त यानी कि मंगलवार बाद दोपहर 3:00 बजे तक करीब 14000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।