जरा सी पी ली है! तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने कई गाड़ियों में मारी टक्कर, नशे में था ड्राइवर; छह वाहन क्षतिग्रस्त
ऊधमपुर के वीनस चौक में शुक्रवार आधी रात के बाहर रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर एक के बाद एक कर पांच गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर सहित आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में था। हादसे में फॉर्च्यूनर चालक भी घायल हुआ मगर गनीमत रही है कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। Accident in Udhampur: ऊधमपुर के वीनस चौक में शुक्रवार आधी रात के बाहर रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर एक के बाद एक कर पांच गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर सहित आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे में फॉर्च्यूनर चालक भी घायल हुआ है, मगर गनीमत रही है कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है।
एक के बाद एक कई गाड़ियों से टकराई फॉर्च्यूनर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर नंबर जेके14 एच 9595 ने वीनस चौक के पास सड़क किनारे खड़े एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों में जेके14बी1187 , जेके14एच9514, जेके14बी7537 व जेके14जी4587 व कार नंबर जेके14बी3020 शामिल हैं।
रोज की तरह ही अपनी गाड़ियों को पार्क कर गए थे मालिक
इसमें से टाटा टियागो, एक्सप्रेसो वाहन को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही फॉर्च्यूनर वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उनके मालिकों के मुताबिक रोज की तरह उन्होने अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा किया था।
फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
जिस तरह से फॉर्च्यूनर उनके वाहनों से टकराए हैं और वाहनों को नुकसान पहुंचा है, उससे प्रतीत होता है कि वाहन दोमेल की तरफ से आ रहा था और काफी तेज रफ्तार में था। संभव है कि चालक ने शराब भी पी रखी हो। उनके मुताबिक हादसा रात डेढ़ से दो बजे के करीब हुआ बताया जा रहा है। मगर उनको इसकी जानकारी सुबह के समय हुई।
फॉर्च्यूनर चालक भी हुआ घायल
वहीं, जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने के बाद ऊधमपुर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर कोई भी घायल पुलिस को नहीं मिला। हालांकि, फॉर्च्यूनर के अंदर और एक कार के बोनट पर खून मिलने से माना जा रहा है कि फॉर्च्यूनर चालक भी घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सज गया पूरा जम्मू-कश्मीर...धूमधाम से मनाई जाएगी राजा हरि सिंह की जयंती, भव्य रैली का होगा आयोजन
काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है दुर्घटनास्थल
मगर अभी तक उसका पता नहीं चला है। उधर सभी लोग इसे बड़ी गनीमत मान रहे हैं कि हादसा मध्यरात्रि के बाद हुआ। यदि हादसा इलाके के व्यस्त रहने के दौरान होता तो परिणाम बेहद गंभीर होते क्योंकि जहां पर हादसा हुआ है। वह इलाका बेहद व्यस्त रहता है और यहा हर समय काफी भीड़ भाड़ रहती है।
ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस
वाहन के नंबर के आधार पर फॉर्च्यूनर रोशन लाल पुत्र कृष्ण लाल के नाम पर पंजीकृत है। इसके आधार पर पुलिस वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- Video: श्रीनगर-जम्मू NH पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ईको में हुई जबरदस्त भिड़ंत; चार लोगों की मौत और तीन घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।