Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: श्रीनगर-जम्मू NH पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ईको में हुई जबरदस्त भिड़ंत; चार लोगों की मौत और तीन घायल

    By naveen sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 12:14 PM (IST)

    श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर काजीगुंड के पास एक ईको और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको गाड़ी में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ईको और ट्रक के बीच टक्कर उस समय हुई जब ईको वाहन चालक ने यू-टर्न लेने का प्रयास किया।

    Hero Image
    ट्रक और ईको में हुई जबरदस्त भिड़ंत; चार लोगों की मौत और तीन घायल

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। Accident in Srinagar: दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार को श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे (Srinagar-Jammu National Highway) पर काजीगुंड के पास एक ईको और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ईको गाड़ी में सवार एक ही परिवार के चार लोगों (Four Died) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार

    घायलों को शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में भर्ती कराया गया है। तीनों घायलों की हालत अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मारुफ अहमद बट, नवाज अहमद उर्फ नियाज अहमद बट व उसकी पत्नी मुबीना बेगम व बेटी अफशा बानो निवासी कोटली कास्तीगढ़ जिला डोडा के रहने वाले थे।

    ट्रक ने ईको में मारी जोरदार टक्कर 

    जानकारी के अनुसार, डोडा का रहने वाले एक परिवार के सात सदस्य ईको वाहन (जेके06बी-0901) में सवार होकर श्रीनगर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान लेवेडूरा काजीगुंड के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के साथ ईको वाहन की टक्कर हो गई।

    यह भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सज गया पूरा जम्मू-कश्मीर...धूमधाम से मनाई जाएगी राजा हरि सिंह की जयंती, भव्य रैली का होगा आयोजन

    यू-टर्न लेने के कारण हुई दोनों में जोरदार भिड़ंत

    टक्कर उस समय हुई जब ईको वाहन चालक ने यू-टर्न लेने का प्रयास किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भीतर बैठी सवारियां इको वाहन से बाहर निकल कर सड़क पर गिर पड़ी। ट्रक भी पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    चार लोगों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

    स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और उन्होंने वहां घायल पड़े सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अनंतनाग पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक घायल मारुफ अहमद बट को मृत घोषित कर दिया। अन्य छह को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा रेफ कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। घायलों में गुलाम कादिर बट, मुमताज अहमद बट और महविश बट शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu: कारोबारियों के लिए बड़ा एलान, अब हर हफ्ते देनी होगी चीनी और तेल से जुड़ी जानकारी; इसलिए लाया गया आदेश