Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में Yoga Diwas की धूम, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया योग; दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:36 PM (IST)

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन के योग सत्र में कहा कि योग तनाव कम कर जीवन की गुणवत्ता बढ़ाता है। थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

    Hero Image

    योग करते जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में योग को अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में तनाव को कम कर, जीवन की गुणवत्ता बढ़ा सकता है। आज यहां राजभवन में गावें अंतरराष्टीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योगसत्र में भाग ले रहे योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि योग आपके अंदर एक नयी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है । उन्होंने योग प्रेमियों संग विभिन्न योगासन भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन में आयोजित योग सत्र में अपने संबोधन के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी दुनिया में योग का महत्व अतुलनीय है। योग तनाव को कम करता है और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इस वर्ष के अंतरराष्टीय योग दिवस की थीम, 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग', मानवता के लिए स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डालती है। यह प्राचीन भारतीय परंपरा समाज में मानसिक और आध्यात्मिक सद्भाव सुनिश्चित करती है और शरीर, मन और आत्मा में सामंजस्य स्थापित करती है।

    उपराज्यपाल ने लोगों से योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने और खुशहाल जीवन के लिए दूसरों को योग का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह शरीर को निरोगी बनाने के साथ मन और मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है। यह हमें प्रकृति के साथ भी जोड़ता है।