Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir School Holidays: स्कूलों में 10 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियों का एलान, दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:38 PM (IST)

    Jammu Kashmir School Holidays जम्मू और कश्मीर सरकार ने शीतकालीन अवकाश (Winter School Holidays in Kashmir) की घोषणा की है। पांचवीं तक के छात्रों के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    कश्मीर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का एलान (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News: प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जम्मू प्रांत के उच्च पर्वतीय और हिमपात वाले इलाकों में और कश्मीर घाटी में स्थित सभी सरकारी व निजी स्कूलों में दो चरणों में शरदकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक और छवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक अवकाश रहेगा। इस बीच, जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं से 12वी कक्षा तक की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 के दूसरे पखवाड़े में शुरू हो सकती हैं।

    विंटर स्कूलों में छुट्टियां की अधिसूचना जारी

    स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आज शीत क्षेत्र (विंटर जोन) में आनेवाले सभी सरकारी और निजी स्कूलाें में शरदकालीन अवकाश की अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए शरदकालीन अवकाश 10 दिसंबर 2024 से होगा जबकि माध्यमिक,उच्च और उच्चतर स्कूलों में अवकाश 16 दिसंबर से शुरु होगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य आज तय करेंगे 18 उम्मीदवारों का भविष्य, देर रात तक आएंगे नतीजे

    अवकाश की अवधि 28 फरवरी 2025 तक है। इसके अलावा कहा गया है कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को पूरा करने के लिए सभी सरकारी उच्च व उच्चतर स्कूलों के अध्यापक 10 फरवरी 2025 से आगे की अवधि के लिए संबधित शिक्षा मुख्यालय में उपलब्ध रहेंगे।

    ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे टीचर

    इसके अलावा अवकाश की अवधि के दौरान अगार छात्रों को जरूरत महसूस होती है तो सभी अध्यापक ऑनलाइन मोड पर उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए उपलब्ध रहें। अगर कोई अध्यापक या शिक्षण संस्थान अवकाश और इससे संबंधित किसी अन्य दिशा निर्देश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    इस बीच, स्कूल शिक्षा विभाग के कए अधिकारी ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा को लगभग एक माह पहले आयोजित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि विंटर जोन में 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए पुराना अकादमिक सत्र बहाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द घोषित करने की व्यवस्था की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सरकार और राजभवन के बीच टकराव, CM उमर और LG सिन्हा में कई मुद्दों पर नहीं बन पा रही सहमति; सामने आई खींचतान