Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: आतंकियों से अकेला भिड़ा, राइफल छीनी... कश्मीरी ने ऐसे बचाई कई लोगों की जान

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 09:23 AM (IST)

    पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) के बैसरन में आतंकियों द्वारा सैलानियों पर हमला करने पर घोड़े वाले सैयद हुसैन शाह (Syed Hussain Shah) ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाने की कोशिश की। कश्मीरी मेहमाननवाजी की मिसाल पेश करते हुए उसने आतंकियों से भिड़कर उनकी राइफल छीनने का प्रयास किया जिससे कई सैलानियों की जान बच गई। इस बहादुरी में उसने अपनी जान दे दी।

    Hero Image
    पहलगाम में सैलानियों को बचाने के लिए घोड़े वाले सैयद ने दे दी जान।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) के बैसरन में मंगलवार को जब आतंकियों ने सैलानियों से धर्म पूछकर उनका कत्ल शुरू किया तो सैयद हुसैन शाह (Syed Hussain Shah) सहन नहीं कर पाया। करता भी कैसे, वह तो कश्मीरियत और कश्मीर की मेहमाननवाजी की परंपरा की घुट्टी पीकर पला-बढ़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह देश-विदेश से पहलगाम (Pahalgam Terror Attack News) आने वाले सैलानियों को अपने घोड़े पर सैर कराता और रोजी रोटी कमाता था। सैयद हुसैन शाह पहलगाम से पास स्थित अशमुकाम का रहने वाला है। वह सैलानियों को लेकर बैसरन गया हुआ था।

    सैयद हुसैन ने की थी आतंकियों से राइफल छीनने की कोशिश

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब आतंकियों ने हमला किया तो वह वहीं पर मौजूद था। उसने आतंकियों को रोकते हुए कहा कि वह ऐसा न करें, यह मासूम हैं। यह कश्मीरियों के मेहमान हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इनका मजहब क्या है, लेकिन आतंकियों ने उसे धक्का दिया।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'इस्लाम और कश्मीरियत के दुश्मन....' श्रीनगर की मस्जिदों के लाउड स्पीकर से क्या हुआ एलान?

    सैयद हुसैन (Syed Hussain Shah) को जब कुछ और नहीं सूझा तो वह एक आतंकी से भिड़ गया और उसने उसकी राइफल छीनने की कोशिश की। इसी क्रम में आतंकी की राइफल से निकली गोलियां (Pahalgam Attack) उसका शरीर को भेद गई और वह वहीं जमीन पर जख्मी होकर गिर पड़ा।

    सैयद हुसैन की बहादुरी से कई लोगों की बची जान

    उसे अन्य घायलों के साथ जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वह दम तोड़ चुका था। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद उसका पार्थिव शरीर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। उसे देर रात गए सुपुर्दे खाक किया गया।

    सैयद हुसैन शाह के एक साथी बिलाल ने बताया कि अगर सैयद हुसैन चाहता तो अपनी जान बचा सकता था, लेकिन उसने भागने के बजाय आतंकियों (Pahalgam Attack News) का मुकाबला किया। उसकी बहादुरी और बलिदान के कारण कई लोगों की जान बची है। अगर वह आतंकियों का मुकाबला न करता तो शायद बैसरन में आज जितने भी लोग जमा थे, सभी मारे जाते।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम से लौटने लगे पर्यटक, बोले- यहां हालात ठीक नहीं