Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद पहलगाम से लौटने लगे पर्यटक, बोले- यहां हालात ठीक नहीं

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:52 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। आतंकियों ने एक रिसॉर्ट में घुसकर पर्यटकों को गोली मार (Pahalgam Attack) दी। इस घटना के बाद से पहलगाम में डर का माहौल है और कई पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। पर्यटकों का एक समूह वापस दिल्ली लौटने लगा है।

    Hero Image
    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वापस दिल्ली लौटते पर्यटक। फोटो सोर्स- एएनआई।

    एजेंसी, श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एवं विश्वास के वातावरण की बहाली से हताश पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने मंगलवार दोपहर मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम (Pahalgam Attack) के पहाड़ों में सुकून के पल बिताने आए पर्यटकों पर बड़ा हमला बोला। पांच आतंकी वहां रिसोर्ट में घुसे और पर्यटकों को एक-एक कर गोली मारनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों ने पर्यटकों का नाम व धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मारी। आतंकियों ने करीब 20 से 25 मिनट तक खूनी खेल खेला और जंगल की ओर भाग गए। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में एक महिला समेत 26 लोगों की मौत हुई है। पहलगाम (Pahalgam Attack News) में हुए इस वीभत्स नरसंहार के बाद से लोगों में डर का माहौल है। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद पहलगाम जाने वाले पर्यटकों के एक समूह ने अपनी योजना रद्द करते हुए वापस दिल्ली लौट रहे हैं।

    पर्यटकों में डर का माहौल

    मंगलवार को आतंकियों के द्वारा खेले गए खुली खेल के बाद से पहलगाम (Kashmir Pahalgam Attack) जाने वाले पर्यटकों के एक समूह ने आज अपनी योजना रद्द कर दी और अब वापस दिल्ली लौटने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: 'ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को...', महिला की बात सुन कांप जाएगा कलेजा

    मीडिया से बात करते हुए दिल्ली से आए पर्यटक समीर भारद्वाज ने कहा कि हम पिछले तीन दिनों से कश्मीर में हैं। हमारी पहलगाम जाने की योजना थी, लेकिन यहां स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए हम दिल्ली जा रहे हैं। यहां जो हुआ, वह बहुत गलत है। पहलगाम (Kashmir Terror Attack News) में ऐसा पहली बार हुआ है।

    दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

    बता दें कि पहलगाम नरसंहार (Pahalgam Attack News) के बाद घाटी में आज यानी बुधवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ देर में पहलगाम पहुंचने वाले हैं। वहीं, सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंच गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 26 पर्यटकों की मौत... फुल प्लानिंग... सैलानियों को ही क्यों बनाया निशाना, पहलगाम हमले की पाकिस्तान में रची गई साजिश?