Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी क्या चाहते हैं? मीरवाइज उमर फारूक ने बताई अंदर की बात, भारत-पाकिस्तान तनाव पर भी दी प्रतिक्रिया

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:47 PM (IST)

    अलगाववादी नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर अमन चाहता है और यहां के लोग शांतिपूर्ण माहौल में जीना चाहते हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से स्थायी युद्धविराम का आग्रह किया क्योंकि कश्मीरी दोनों देशों के संघर्ष का खामियाजा भुगतते हैं। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए कश्मीरियों का उपयोग करने वालों की आलोचना की और बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    कश्मीरियों को लेकर क्या बोले मीरवाइज उमर फारूक। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अलगाववादी नेता मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि आज हर कोई कश्मीर की बात कर रहा है। लेकिन कश्मीर क्या चाहता है? यहां के लोग क्या चाहते हैं? इस पर कोई बात नहीं कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर अमन चाहता है, यहां के लोग अमन के माहौल में जीना चाहते हैं। मीरवाइज ने यह बात शुक्रवार को ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

    'कश्मीरियों को लगाते हैं दांव पर'

    मीरवाइज ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 18 मई तक सीजफायर युद्ध विराम की घोषणा की है। लेकिन हम कश्मीरी दोनों देशों के बीच हमेशा के लिए युद्ध विराम चाहतें हैं।

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों के आपसी कलह का खामियाजा कश्मीरियों को झेलना पड़ता है। हम कश्मीरी अमन व चैन से जीना चाहते हैं लेकिन कुछ स्वार्थी लोग अपनी सियासी रोटियां सेंकने के लिए कश्मीरियों को हमेशा दांव पर लगाते हैं और यह सिलिसला बिना थमे जारी है।

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जंग नहीं बल्कि बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए, क्योंकि जंग किसी भी मामलों का हल नहीं और इसका नतीजा हमेशा तबाही होता है।

    यह भी पढ़ें- क्या है तुलबुल बैराज प्रोजेक्ट? जिस पर महबूबा मुफ्ती-CM अब्दुल्ला के बीच छिड़ी जुबानी जंग, इस परियोजना से क्या होगा लाभ